20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : इस डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली कम्प्यूटर ब्रांच

सूरत. शहर के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। मजूरा गेट स्थित सरकारी degree engineering डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज को कम्प्यूटर ब्रांच मिली है। इसके साथ कॉलेज में 180 नई सीटों की बढ़ोतरी हुई है। सरकारी कॉलेज में सीट बढ़ने से गरीब व मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। हालांकि पिछले कुछ सालों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई में विद्यार्थियों की दिलचस्पी कम हो गई है। इस वजह से हर साल डिग्री इंजीनियरिंग में 28 हजार से अधिक सीटें रिक्त रहती है।

Google source verification

सूरत के विद्यार्थियों के लिए अच्छी बात यह है कि यहां के सरकारी degree engineering डिग्री इंजीनियरिंग कॉलेज को कम्प्यूटर ब्रांच मिली। अब तक इस कॉलेज में कम्प्यूटर ब्रांच नहीं थी। कम्प्यूटर के लिए विद्यार्थी कतार में : पिछले कुछ सालों से सबसे पहले कम्प्यूटर ब्रांच की सीटें पहले भरने लगी हैं। इस साल जिस कॉलेज में कम्प्यूटर ब्रांच है, वहां पहले प्रवेश फूल हुए हैं। कम्प्यूटर में प्रवेश के लिए अभी भी विद्यार्थी कतार में है। प्रवेश नहीं मिलने पर अन्य ब्रांच में जा रहे हैं। सूरत के सरकारी डिग्री कॉलेज को 60 सीटों के साथ कम्प्यूटर ब्रांच दी गई है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन और मैकेनिकल में 60-60 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई गई है। सरकारी कॉलेज में सीट बढ़ने से गरीब व मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों पर फीस का बोझ नहीं पड़ेगा।