800 अंकों की इंटरमीडिएट में क्रिष्णा केडिया ने 619 के साथ देश में 26वां, हीतसर शाह ने 616 अंकों के साथ देश में 29वां, जोधपुर के प्रग्य कोठारी ने 595 अंकों के साथ देश में 46वां, डीडवाना के क्रिष्णकांत गिनोडिया ने 594 अंकों के साथ देश में 47वां स्थान हासिल किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी किए गए सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परिणाम में इस बार भी सूरत के विद्यार्थियों का दबदबा रहा।
– चौथी पीढ़ी बनी सीए : सूरत के तरीत व्यापारी ने सीए फाइनल पास कर सीए की उपाधि हासिल की है। तरीत के पिता हिरेन, दादा रविन्द्र और परदादा नटवरलाल भी सीए है। तरीत लगातार चौथी पीढ़ी में सीए बने हैं।
– आत्म विश्वास से आई रैंक : सोचा नहीं था सीए फाइनल CA FINAL में देश में टॉप फिफ्टी में स्थान हासिल कर पाऊंगा। इस सफलता का श्रेय सीए रवि के मार्गदर्शन को दूंगा।
– आकाश बोथरा, 27वां क्रमांक ऑल इंडिया सीए फाइनल
– मैनेजमेंट से मिला फल : CA FINAL जो पढ़ाया जाता था उसे वापस पढ़ने के लिए सही से मैनेजमेंट किया। सभी विषयों में अच्छे स्कोर से देश में नंबर हासिल कर सकी।
– नैंसी जैन, 31वां क्रमांक ऑल इंडिया सीए फाइनल