
SURAT VNSGU : विवि ने तीन महाविद्यालयों में प्रवेश पर लगाई रोक
सूरत.
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने शहर के तीन महाविद्यालयों के प्रवेश पर रोक लगाई है। महाविद्यालयों पर प्रवेश में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। तीनों महाविद्यालयों को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मंगाई गई थी। तीनों महाविद्यालयों ने शनिवार को प्रवेश समिति समक्ष रिपोर्ट जमा करवा दी है। रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश समिति ने जांच शुरू कर दी है।
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय के कॉमर्स संकाय पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सिंडीकेट सदस्य भावेश रबारी ने आरोप लगया कि प्रवेश में गड़बड़ी हो रही है। मेरिट के आधार पर कॉलेज प्रवेश नहीं दे रहे हैं। जो पहले आता है उसे पहला प्रवेश दिया जा रहा है। इस संदर्भ में कुलपति से शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने नवयुग, जे.बी.गाबाणी और बरफीवाला कॉलेज के प्रवेश पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को तीनों कॉलेज को नोटिस भेजकर प्रवेश की रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। शनिवार को तीनों कॉलेज ने प्रवेश की रिपोर्ट प्रवेश समिति को सौंप दी है। प्रवेश समिति के सदस्यों का कहना है कि कॉलेजों की रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट की जांच हो रही है, साथ ही मेरिट की कम्प्यूटर पर जांच की जाएगी। कहीं भी गड़बड़ी दिखी तो प्रवेश को रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही कॉलेज पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 Jul 2019 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
