
सूरत को मिलेगी एक और लाइब्रेरी
सूरत. सूरत शहर में नर्मद लाइब्रेरी के बाद अब एक और लाइब्रेरी का रास्ता साफ हो गया। स्थाई समिति की गुरवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह लाइब्रेरी वराछा में मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मनपा प्रशासन ने यूं तो हर जोन में रीडिंग सेंटर बनाए हुए हैं, लेकिन नर्मद लाइबे्ररी शहर में अकेली है, जहां लोगों को पढऩे-लिखने की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। लंबे अरसे से शहर में एक और लाइब्रेरी की जरूरत महसूस की जा रही है। इसे देखते हुए मनपा प्रशासन ने शहर में दो और नई लाइब्रेरी खोलने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था। इन लाइब्रेरी को नर्मद लाइब्रेरी के समकक्ष ही बनाने की योजना है। फिलवक्त मनपा प्रशासन इनमें से एक प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ रहा है। यह प्रोजेक्ट वराछा क्षेत्र में शुरू किया जाना है।
नर्मद लाइब्रेरी जैसी एक और लाइब्रेरी का निर्माण वराछा जोन ए के उमरवाडा क्षेत्र में हो रहा है। इसके इंटीरियर, फर्नीचर और इलेक्ट्रिक वर्क के लिए मनपा प्रशासन ने टेंडर प्रस्ताव मंगाए थे। स्थाई समिति की गुरुवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। लाइब्रेरी के इंटीरियर और दूसरे कामों पर करीब 3.65 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। समिति ने एजेंडा के दूसरे प्रस्तावों पर भी चर्चा के बाद निर्णय किए।
Published on:
01 Jul 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
