26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तक्षशिला अग्निकांड : रिजल्ट आया पर दृष्टि देख नहीं पाई

- नाक की नथनी और अंगुली में पहनी अंगूठी से पहचाना

less than 1 minute read
Google source verification
file

तक्षशिला अग्निकांड : रिजल्ट आया पर दृष्टि देख नहीं पाई

सूरत. सरथाणा स्थित तक्षशिला आर्केड में हादसे का शिकार हुई दृष्टि का शनिवार को बारहवीं वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट आया, लेकिन वह उसे देख नहीं पाई। सरथाणा नीलकंठ हाइट्स निवासी दृष्टि (१७) पुत्री वीनू खूंट के परिजनों ने नम आंखों से इंटरनेट पर उसका रिजल्ट देख कर बताया कि वह ५३ प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई है। फेब्रिकेशन व्यापारी वीनू के पार्टनर अंकित ने बताया कि १२वीं की परीक्षा के बाद उसने इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रवेश लिया था। दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक उसकी क्लास होती थी। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे जब पड़ोसियों ने टीवी पर तक्षशिला आर्केड में आग की खबर देखी तो उसके पिता को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा तो उन्होंने मुझे फोन किया। मैं वीनूभाई को लेकर मौके पर पहुंचा। घायलों को अस्पतालों में ट्रांसफर किया जा रहा था। हमें दृष्टि का कुछ पता नहीं चला। कई अस्पतालों में चक्कर लगाने के बाद स्मीमेर पहुंचे। वहां हमें बुरी तरह से झुलसे हुए शव दिखाए गए। नाक की नथनी और अंगुली में पहनी अंगूठी से दृष्टि की शिनाख्त की। वह इस कदर झुलसी हुई थी कि शव देखना भी मुश्किल हो रहा था।