24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसटी बस पास की तारीख में छेड़छाड़, 192 दिनों तक की मुफ्त यात्रा

यात्री के खिलाफ बारडोली थाने में कराई शिकायत दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
surat photo

एसटी बस पास की तारीख में छेड़छाड़, 192 दिनों तक की मुफ्त यात्रा

बारडोली.

मांडवी-सूरत एसटी बस में एक यात्री ने बस पास की तिथि से छेड़छाड़ कर 192 दिनों तक मुफ्त में यात्रा की। इस दौरान यात्री ने गुजरात परिवहन निगम के साथ 12 हजार 288 रुपए की धोखाधड़ी की। बस परिचालक ने बारडोली थाने में यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत विभाग के मांडवी एसटी डिपो के कंडक्टर जितेंद्र नारसिंह चौधरी 10 जुलाई को ड्राइवर पुना सुराभाई खांट के साथ सुबह 11.30 बजे एसटी बस में मांडवी से यात्रियों को लेकर सूरत के लिए रवाना हुए। बारडोली पहुंचने पर परिचालक जितेंद्र ने यात्रियों की टिकट बुकिंग शुरू की। तभी यात्री पास नंबर 7220003 के धारक बारडोली के कड़ोद निवासी जयेश प्रमुख मिस्त्री का पास जांच करने पर 25 जून 2019 से 23 जुलाई 2019 तक की तारीख दर्शायी गई थी। ध्यान से देखने पर कंडक्टर को बस पास की तिथि से छेड़छाड़ होने शंका हुआ।

वहीं इस तरह के बस पास पिछले तीन-चार माह से बंद कर दिए गए थे। शंका होने पर कंडक्टर ने बस पर रख यात्री जयेश को सूरत का टिकट दे दिया। बाद में वापस मांडवी लौटने पर मांडवी डिपो प्रबंधक वी.आर. छत्रीवाला को जानकारी देकर रिकॉर्ड चेक किया। जांच में पता चला कि बस पास 29 दिसंबर 2018 के बाद रिन्यु हुआ ही नहीं था। 29 दिसंबर 2018 से 9 जुलाई 2019 तक बस पास की तिथि से छेड़छाड़ कर 192 दिनों तक कड़ोद से सूरत की मुफ्त मे यात्रा कर जयेश ने एसटी निगम को 12 हजार 288 का नुकसान पहुंचाया। कंडक्टर ने जयेश मिस्त्री के खिलाफ बारडोली थाने में शिकायत दर्ज कराई।