
'तेजस' 17 से दौड़ेगी पटरी पर
सूरत.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने त्यौहार से पहले दोनों तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को 17 अक्टूबर से चलाने का निर्णय किया है। इसमें लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस शामिल है। कोविड-19 महामारी फैलने के कारण यह ट्रेन 19 मार्च से बंद थी। त्योहारी सीजन के कारण बढ़ती यात्री मांग के चलते रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद आइआरसीटीसी ने ट्रेनों को चलाने की तैयारी पूरी कर ली है।
आइआरसीटीसी वेस्ट जोन के जनसम्पर्क अधिकारी पिनाकिन मोरावाला ने बताया कि महामारी के कारण प्रत्येक वैकल्पिक सीट को प्रारंभिक अवधि के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के तहत खाली रखने का निर्णय किया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक मानक ऑपरेशन प्रक्रिया जारी की गई है। यात्रियों को एक बार बैठने के बाद अपनी सीटों का आदान- प्रदान करने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। सभी यात्री "आरोग्य सेतु" ऐप इंस्टॉल करेंगे और मांग के अनुसार ही दिखाएंगे। टिकटों की बुकिंग के समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे। सभी यात्री कोच में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ से सफाई की प्रक्रिया से गुजरेंगे। पैंट्री क्षेत्रों और लैवेटरों सहित कोच को नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से कीटाणुरहित किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए प्रतिनियुक्त किए गए कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के सामान और सामान को कीटाणुरहित किया जाएगा। कोच के अंदर बार-बार छुए जाने वाले सतह की सफाई और नियमित कीटाणुशोधन किया जाएगा। सेवा ट्रे और ट्रॉलियों को भी कीटाणुरहित किया जाएगा। रेल यात्रियों को सेवाओं की गुणवत्ता, यात्रा अनुभव और समय की पाबंदी के मामले में दोनों ट्रेनें को बहुत अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हुआ हैं।
गौरतलब है कि, आईआरसीटीसी ने 4 अक्टूबर, 2019 को अपनी पहली कॉर्पोरेट ट्रेन, लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 82501/02 का परिचालन शुरू किया था। वहीं अहमदाबाद- मुंबई-अहमदाबाद आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 82901/02 19 जनवरी को शुरू कि गयी थी।
0
यात्रियों को देंगे सुरक्षा किट :
आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को कोविड-19 सुरक्षा किट देने की व्यवस्था की है। इसमें हैंड सैनिटाइजऱ, मास्क, एक फेस शील्ड और दस्ताने शामिल होंगे। इसके अलावा आईआरसीटीसी अपने विशेष मानार्थ द्वारा यात्रा बीमा के माध्यम से यात्रियों को ट्रेनों के देर से चलने की भरपाई करने की सुविधा के साथ पेशकश की थी। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रेनों की उचित निगरानी की जाए और समय पर चलाया जाए। ये
0
ऑनलाइन बुकिंग जल्द :
आईआरसीटीसी ने महामारी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है। इससे ट्रेनों के संचालन का प्रबंधन किया जा सके और कोविड-19 के बीच 'न्यू नॉर्म' के अनुसार सेवाएं दी जा सकें। आईआरसीटीसी ट्रेनों की बुकिंग जल्द ही आईआरसीटीसी की ई-टिकटिंग वेबसाइट और आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप पर शुरू की जाएगी।
Published on:
07 Oct 2020 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
