सूरत. सत्रह साल पूर्व नवसारी जेल से फरार हुए अपहरण व बलात्कार के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश पाडवी (४०) वलसाड़ जिले के कपराड़ा थानाक्षेत्र में स्थित सुखाला गांव का मूल निवासी है। उसने 2005 में कपराड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया था।
इस मामले में गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में नवसारी जेल भेज दिया गया था। नवसारी जेल में वह करीब नौ माह तक रहा। जेल मे उसे रसोई का काम सौपा गया था। जेल के गेट पर दूध लेने के दौरान अंधेरे में सिपाही की नजर बचा कर भाग निकला था। कुछ समय तक वह जंगल में छिपा रहा। उसके नासिक भाग गया।
वहां पर सब्जीमंडी में काम किया। इस दौरान नासिक में एक युवती से प्रेम संबंध बनने पर उससे शादी कर ली। करीब दस साल तक नासिक में रहने के बाद उसने ऑटो रिक्शा खरीदी और सिलवासा में ऑटो रिक्शा चलाने लगा। उसके सिलवासा का पता मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
————————