
surat news : चालू मोटरसाइकिल में व्यापारी की पीठ में चाकू घोंप कर की थी हत्या
सूरत. राजस्थानी व्यापारी की पीठ में चाकू घोंप कर उनकी हत्या करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने किशोर समेत दो जनों को पकड़ा है। उन्होंने दुपहिया वाहनों के बीच हुई मामूली टक्कर के विवाद में व्यापारी को मौत के घाट उतार डाला था। पुलिस के मुताबिक परवत गांव हलपति वास निवासी राकेश राठोड़ (19) व उसके किशोर साथी ने मिल कर गोड़ादरा वीर दर्शन सोसायटी निवासी घरगाराम चौधरी की हत्या की थी।
शनिवार रात परवत गांव चौराहे से गुजरते समय घरगाराम की मोटरसाइकिल व राकेश से मामूली टक्कर हो गई थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। कुछ देर कहासुनी के बाद घरगाराम वहां से चले गए। राकेश ने चाकू निकाला और किशोर साथी के साथ मिल कर स्कूटर पर उनका पीछा किया। परवत पाटिया में जैसे ही घरगाराम मोटरसाइकिल की रफ्तार कम हुई। उसने स्कूटर पर बैठे-बैठे ही पीठ में चाकू घोंप दिया, फिर दोनों भाग निकले। मध्यरात्रि बाद घरगाराम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में घरगाराम के परिजनों की प्राथमिकी के आधार पर गोडादरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। गोडादरा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबिरों के जरिए शिनाख्त कर राकेश व उसके किशोर साथी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
अपशब्द कहे इसलिए गुस्सा आ गया
परवत गांव में गैरेज चलाने वाले ने राकेश ने बताया कि घरगाराम ने उसे अपशब्द कहे थे। जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया था। परवत गांव चौराहे पर विवाद खत्म होने के बाद उसे सबक सिखाने के लिए वह चाकू लेकर उसके पीछे गया और हमलाकर दिया। प्राथमिक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक भूतकाल सामने नहीं आया है। उससे पूछताछ जारी है।
सब्जी लेेने गए थे, पीठ में चाकू लेकर लौटे
गोडादरा परवत प्लाजा में मोबाइल एसेसरीज का कारोबार करने वाले घरगाराम शनिवार रात दुकान बंद कर घर लौटे। उनकी पत्नी राजस्थान गई हुई थी, पुत्र घर पर था। पुत्र से कह कर रात करीब साढ़े दस बजे सब्जी लेने के लिए निकले थे। चालू मोटरसाइकिल में चाकू लगने पर वे पीठ में चाकू लगी हालत में ही मोटरसाइकिल पर घर पहुंचे। घर पहुंच कर बेसुध से हो गए। लहूलुहान हालत में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
Published on:
11 Oct 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
