24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्ति के साथ-साथ निखरेगा सेवा का रंग

दस दिवसीय गणपति महोत्सव के दौरान सूरत में सैकड़ों रक्तदान शिविर लगेंगे और हजारों यूनिट रक्त संग्रहित होगा। कुछ सेवाभावी मंडल महोत्सव...

2 min read
Google source verification
The color of the service, along with devotion

The color of the service, along with devotion

सूरत।दस दिवसीय गणपति महोत्सव के दौरान सूरत में सैकड़ों रक्तदान शिविर लगेंगे और हजारों यूनिट रक्त संग्रहित होगा। कुछ सेवाभावी मंडल महोत्सव के सभी दस दिन पंडाल में रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे। गुरुवार से दस दिन तक शहर के सातों ब्लड बैंक की टीमें गणपति पंडालों में सक्रिय रहेंगी।

गणपति महोत्सव में जहां भक्ति का रंग दिखेगा, वहीं गणपति पंडालों में सेवा साधना भी निखरेगी। ज्यादातर मंडलों में शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक गतिविधियों के आयोजन किए जाने लगे हैं। कई साल से सेवाभावी गणेश आयोजकों की ओर से पंडालों में रक्तदान शिविर के आयोजन भी किए जा रहे हैं।

शहर में सूरत रक्तदान केंद्र एंड रिसर्च सेंटर के अलावा लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, वराछा, महावीर होस्पीटल ब्लड बैंक, अठवा लाइंस, स्मीमेर होस्पीटल ब्लड बैंक, सहारा दरवाजा, न्यू सिविल होस्पीटल, रिंग रोड, रेडक्रॉस ब्लड बैंक, अडाजण, लोखात होस्पीटल ब्लड बैंक, रामपुरा सक्रिय हैं। इन सभी ब्लड बैंकों की टीमें गणपति महोत्सव के दौरान शहर के 27 स्थलों पर आयोजित रक्तदान शिविरों में सक्रिय रहकर रक्त संग्रहित करेंगी। मोटा मंदिर युवक मंडल के पंडाल में दस दिन तक रक्तदान शिविर लगेंगे। सूरत रक्तदान केंद्र की टीम यहां एक हजार से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रहित करेगी।


हर साल की तरह इस बार भी गणपति महोत्सव के दौरान सेवा साधना में कई मंडल सक्रिय रहेंगे। इनमें मोटा मंदिर युवक मंडल, चौटा बाजार, 9 वंडर्स ग्रुप, बमरोली, कादीफळिया, डूमस, सोमेश्वरा युवक मंडल, वेसू, ओरोविल युवक मंडल, भटार, यंग सिटीक्लब ग्रुप, इच्छानाथ, नवयुवक प्रगति मंडल, चौक बाजार, किंग्स कृष्णा सांईबाबा युवक मंडल, भटार, केपी स्ट्रीट युवक मंडल, भीमपोर, मां शक्ति संगठन, नवागांव, पवित्रा युवक मंडल, अडाजण समेत अन्य शामिल हैं।

जागरूक हुए मंडल

दस दिवसीय महोत्सव के दौरान रक्तदान शिविर समेत सेवा साधना के आयोजन लगातार बढ़ रहे हैं। मंडलों के माध्यम से लोगों के बीच जन जागृति और बढ़ेगी।
नीतेश मेहता, जनसम्पर्क अधिकारी, सूरत रक्तदान केंद्र एंड रिसर्च सेंटर


10 साल में 11 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान

गणपति महोत्सव के लिए मशहूर मोटा मंदिर युवक मंडल की गणपति प्रतिमा ही नहीं, सेवा कार्य भी लोगों को खूब भाता है। 1968 से लगातार चौटा बाजार में मोटा मंदिर के पास मंडल की ओर से लगने वाले पंडाल में इस बार भी सेवा का दौर गुरुवार से अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। प्रत्येक शाम सात से रात साढ़े दस बजे तक रक्तदान शिविर के आयोजन होंगे। इसके अलावा मेडिकल चैकअप कैम्प, हार्ट तथा कार्डियाक चैकअप कैम्प, आइ चैकअप कैम्प, ऑर्थोपेडिक चैकअप कैम्प आदि के आयोजन भी होंगे।

मंडल ने बताया कि दस साल में मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविरों में 11 हजार 610 यूनिट रक्त डोनेट किया जा चुका है। इसके अलावा 415 मोतियाबिंद के ऑपरेशन, 4850 लोगों के हृदय की जांच और 3120 लोगों की आंखों की जांच कर चश्मे दिए जा चुके हैं। बुधवार को पंडाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मंडल सदस्यों के अलावा सांसद दर्शना जरदोष, भाजपा महानगर इकाई अध्यक्ष नितिन ठाकर, सलीम फ्रूटवाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।