20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने घर का सपना साकार

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 224 आवासों का लोकार्पण

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Feb 07, 2019

patrika

अपने घर का सपना साकार

नवसारी. जिले के 224 मध्यम वर्गीय परिवारों के आवास का सपना बुधवार को साकार हो गया। शहर के धर्मिन नगर में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने 224 आवासों का राज्य गृह निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सरवैया ने लोकार्पण किया। गुजरात गृह निर्माण बोर्ड द्वारा 26 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सरदार हाइट्स की चार इमारतों में 224 परिवारों ने पूजा पाठ के साथ गृह प्रवेश किया। इससे पूर्व बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सरवैया के हाथों लोकार्पण समारोह में फ्लैटधारकों को मकान की चाबी और दस्तावेज सौंपे गए। कई लाभार्थियों को फ्लैट के लिए लोन की राशि का चेक भी दिया गया।

हजारों लोगों को कम कीमत पर घर बनाकर दिया
लोकार्पण समारोह में महेन्द्र सिंह सरवैया ने कहा कि राज्य के गठन के बाद वर्ष 1961 से गृह निर्माण बोर्ड कार्यरत है और हजारों लोगों को कम कीमत पर घर बनाकर दिया है। उन्होंने कहा कि चार इमारतों में एलआइजी-1 के तहत 56 तथा एलआइजी -2 के तहत 168 फ्लैट्स बनाए गए हैं। जो 11 लाख और 18 लाख में लाभार्थियों को मिले हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा कई शहरों में पॉश इलाकों में मध्यम वर्गीय परिवारों को उनके बजट के अनुसार आधुनिक सुविधाओं से सज्ज मकान बनाकर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मकान के ढांचे में दस वर्ष में कोई बड़ी खामी आती है तो बोर्ड ठीक करेगा। विधायक पीयूष देसाई ने कहा कि काफी समय से मकान बनकर तैयार थे, लेकिन लोकार्पण की तारीखें बढ़ती रही। उन्होंने कहा कि आवासों का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होना था और वे चाहते थे कि सभी 224 लाभार्थी एक साथ गृह प्रवेश करें, जिससे लोकार्पण में विलंब हुआ।