23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Election/ पांच साल में राज्य में थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या हुई दुगनी

वर्ष 2017 में राज्य में 702 थर्ड जेंडर वोटर्स मतदाता सूची में थे पंजीकृत, इस बार 1417

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Election/ पांच साल में राज्य में थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या हुई दुगनी

File image

सूरत. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा था कि मतदान अधिकारी को लेकर गुजरात में थर्ड जेंडर भी जागरूक हो रहे हैं। पांच सालों में ऐसे मतदाताओं की संख्या दुगनी हुई है। वर्ष 2017 में गुजरात में 702 थर्ड जेंडर वोटर्स पंजीकृत थे, जबकि इस बार इनकी संख्या 1417 दर्ज की गई है।


केन्द्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही गुजरात में मतदाताओं की संख्या पर भी प्रकाश डाला था। जिसमें उन्होंने बताया था कि गुजरात में आम मतदाताओं की संख्या में तो बढ़ोतरी हुई ही हैं, लेकिन थर्ड जेंडर वोटर्स भी बढ़े हैं, जो सकारात्मक बात कही जा सकती हैं। गुजरात राज्य की मतदाता सूची के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों के मिलाकर कुल 1417 थर्ड जेंडर मतदाता सूची में पंजीकृत हुए हैं। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में इन मतदाताओं की संख्या 702 थी।


सबसे अधिक वड़ोदरा में, सूरत तीसरे नंबर पर


थर्ड जेंडर मतदाताओं के मामले में वड़ोदरा नंबर एक पर है। वड़ोदरा में 223 थर्ड जेंडर मतदाता है, जबकि 211 मतदाताओं के साथ अहमदाबाद दूसरे और 159 मतदाताओं के साथ सूरत तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा आणंद में 130 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत हैं।


पेटलाद विधानसभा में सबसे अधिक थर्ड जेंडर मतदाता


मतदाता सूची के अनुसार थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या के मामले में जहां वड़ोदरा जिला नंबर एक पर है तो विधानसभा क्षेत्र में समूचे राज्य में पेटलाद विधानसभा नंबर एक पर है। आणंद जिले की पेटलाद विधानसभा में 107 थर्ड जेंडर मतदाता है। वहीं आकोटा विधानसभा में 94 और वड़ोदरा की रावपुरा विधानसभा में 59 तथा सूरत पूर्व विधानसभा में 41 थर्ड जेंडर मतदाता है।


सबसे अधिक थर्ड जेंडर मतदाता वाले जिले
जिला संख्या
वडोदरा 223
अहमदाबाद 211
सूरत 159
आणंद 130