
सरकारी और अद्र्ध सरकारी विभागों से दूर हो ठेके की प्रथा
नवसारी. विश्व मजदूर दिवस पर भारतीय बहुजन हिताय संघ ने श्रमिकों के हक की आवाज बुलंद की। इस मौके पर श्रमिक जुटे और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर सरकारी और अद्र्ध सरकारी विभागों से ठेका प्रथा को दूर करने की मांग की। श्रमिकों ने गुजरात में दोनों ही विभागों में खाली पड़े 50 प्रतिशत पदों को शीघ्र करने की मांग भी उठाई, ताकि प्रदेश के लोगों को रोजगार मिल सके। ज्ञापन में मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से आठ घंटे से ज्यादा काम कराने और नियमानुसार वेतन नहीं देने समेत कंपनी या कारखाने में श्रमिकों को कभी भी निकाल देने जैसे सिस्टम पर भी रोक लगाने की मांग भी की।
श्रमिकों ने कलक्टर डॉ. एमडी मोडिया को गुजरात के 59वें स्थापना दिवस की बधाइयां दीं। ज्ञापन में उठाई गई मांग में श्रमिकों ने बताया कि गुजरात के सरकारी और अद्र्ध सरकारी विभागों में ठेके पर कर्मचारी लगाते हैं, पर उनको न तो पूरी सुविधाएं मिल पाती हैं और न ही उनका वाजिब हक। ठेका प्रथा से भ्रष्टाचार में भी बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं कार्मिकों को कम वेतन देकर उनका शोषण भी किया जाता है। इसके अलावा राज्य सरकार खाली पदों को भरने का काम करे तो स्थाई रोजगार मिलेगा।
Published on:
02 May 2019 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
