22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारों कार्यकर्ता करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा

गुरुवार को शहर में एक अनूठा सेवायज्ञ चलेगा

2 min read
Google source verification
हजारों कार्यकर्ता करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा

हजारों कार्यकर्ता करेंगे श्रद्धालुओं की सेवा-सुश्रुषा

सूरत. गणपति महोत्सव की पूर्णाहुति के मौके पर गुरुवार को शहर में एक अनूठा सेवायज्ञ चलेगा और इसमें सेवाभाव की आहुतियां देने के लिए दर्जनों संगठनों के हजारों महिला-पुरुष कार्यकर्ता तत्पर दिखाई देंगे। विसर्जन शोभायात्रा के मार्ग पर सेवाभावी संगठनों की सेवा स्टॉल के पंडाल बुधवार शाम बनकर तैयार हो गए।
गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणपति महोत्सव में श्रद्धालुओं की धार्मिक श्रद्धाभक्ति बुधवार को चरम पर रही। शाम ढलते ही पंडालों में बप्पा के दर्शन करने हजारों लोग उमड़े। गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर सुबह से शुरू होने वाली विसर्जन शोभयात्रा की तैयारियां भी आयोजक मंडलों की ओर से की गई है। वहीं, शोभायात्रा में शामिल हजारों गणेशभक्तों की सेवा-सुश्रुषा की भी तैयारियां विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों की ओर से की गई है। इन संगठनों की ओर से शहर में रिंगरोड, भटार रोड, उधना-मगदल्ला रोड, डुमस रोड, वीआईपी रोड आदि पर दर्जनों सेवा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां से सेवाभावी कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल गणेश भक्तों की सेवा करेंगे।
यहां यह देंगे सेवा
श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट का वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर के पास वडापाव व शरबत सेवा स्टॉल। अग्रवाल परिवार संघ का एसवीआर कॉलेज के पास पुलाव-पकोड़ी स्टॉल। श्रीश्याम भक्त मित्र मंडल का पीपलोद में एसवीएनआईटी के पास चाय स्टॉल। अग्रवाल विकास ट्रस्ट का एसवीएनआईटी के पास कचौरी स्टॉल। श्रीजीण माता सेवा समिति का यूनिवर्सिटी रोड पर एसडी जैन स्कूल के पास वड़ापाव व पानी स्टॉल। स्मित लाफिंग क्लब का पीपलोद में लेकव्यू गार्डन के पास पोहा स्टॉल। श्रीखेड़ापति बालाजी सत्संग सेवा ट्रस्ट का सबजेल के पास ज्यूस-पानी स्टॉल। श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति का यूनिवर्सिटी रोड पर मिक्स भजिया स्टॉल। श्रीश्याम सेवा समिति का वेसू में वीआईपी रोड पर चाय-पानी स्टॉल। श्रीशक्तिधाम सेवा समिति का गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास कचौरी व पानी का स्टॉल। सनातन संस्कार सेवा संस्थान का सिटीलाइट में अणुव्रतद्वार के पास वड़ापाव स्टॉल। श्रीश्याम गुणगान सेवा समिति ट्रस्ट का भटार चौराहे के पास भजिया स्टॉल। अग्रवाल मित्र मंडल, बालोतरा ग्रुप का वनिताविश्राम मैदान के पास सेवा स्टॉल। दाधीच समाज का रिंगरोड पर सेवा स्टॉल। शेखावाटी सेवा संघ का भटार चौराहे के पास सेवा स्टॉल।