27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुवाली बीच पर नहाते हुए तीन जने डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया, एक लापता

हजीरा में सुवाली बीच पर घूमने गए परिवार के तीन जने नहाते वक्त समुद्र में डूब गए। लोगों ने एक युवक और किशोरी को बचा लिया, लेकिन एक युवक लापता है। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे तक उसकी खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

2 min read
Google source verification
Three people drowned while bathing on Suwali beach, the divers saved two, one missing

Three people drowned while bathing on Suwali beach, the divers saved two, one missing

सूरत।हजीरा में सुवाली बीच पर घूमने गए परिवार के तीन जने नहाते वक्त समुद्र में डूब गए। लोगों ने एक युवक और किशोरी को बचा लिया, लेकिन एक युवक लापता है। दमकलकर्मियों ने करीब चार घंटे तक उसकी खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

दमकल विभाग के मुताबिक नवागाम डिंडोली में हरिद्वारनगर निवासी परिवार दीपावली वेकेशन पर सोमवार को हजीरा के सुवाली बीच पर घूमने आया था। परिवार के सदस्य समुद्र में नहा रहे थे, तभी सेजल जयप्रकाश शुक्ला (16), आकाश ओमप्रकाश शुक्ला (19) और सचिन श्यामधर मिश्रा (24) पानी में डूबने लगे। परिवार के अन्य सदस्यों की चीख-पुकार पर गोताखोरों ने सेजल और सचिन को पानी से बहार निकाल लिया, लेकिन आकाश लहरों में बहकर लापता हो चुका था।

सेजल और सचिन को 108 एम्बुलेंस से न्यू सिविल अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर दमकल के जवान मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे तक समुद्र में आकाश की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं चला। अंधेरा होने पर दमकल की टीम लौट आई।

बीच फेस्टिवल में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

गुजरात सरकार के टूरिज्म विभाग की ओर से सुवाली बीच पर बीच फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन 3 नवम्बर को हुआ था। सोमवार के हादसे के बाद यहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। सुवाली खतरनाक बीच में से एक है। यहां कई हादसे हो चुके हैं। यहां खतरे का बोर्ड भी लगा है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से यहां बीच फेस्टिवल का आयोजन किया, लेकिन सैलानियों की सुरक्षा के लिए किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हंै।

मकान से 2.15 लाख की चोरी

अमरोली क्षेत्र के एक मकान से चोर सोने-चांदी के गहने तथा नकद रुपए समेत 2.15 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक अमरोली में छापराभाठा रोड की आदर्शनगर सोसायटी निवासी जगदीश भीखा मोतीसरिया 9 से 11 नवम्बर तक परिवार के साथ घूमने गया था। चोर ताला तोडक़र घर में घुस गए और नकद 1.05 लाख रुपए तथा सोने चांदी के गहने चुरा कर फरार हो गए। रविवार सुबह जगदीश लौटा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा पड़ा था। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

चाकू की नोक पर मोबाइल लूटा

उत्राण स्टेशन के पास अपार्टमेंट के नीचे खड़े एक युवक से तीन लुटेरे चाकू की नोक पर 15 हजार रुपए का मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक उत्राण स्टेशन के पास अभिनंदन अपार्टमेंट निवासी पंकज देवराज वघासिया 10 नवम्बर की रात अपार्टमेंट के नीचे खड़ा था। तीन अज्ञात युवक मोटर साइकिल पर आए और पंकज को चाकू दिखाकर मोबाइल लूट लिया।