
कम कोटेशन देने पर टाइगर्स सिक्यूरिटी ब्लेक लिस्ट
दमण. दमण श्रम विभाग ने दमण की मैसर्स टाइगर्स सिक्यूरिटी सर्विस के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में भेजा है। साथ ही इस कंपनी से सिक्यूरिटी सर्विस का अनुबंध नहीं करने के लिए कहा गया है।
दमण श्रम विभाग की उपाआयुक्त चार्मी पारेख ने विज्ञप्ति में बताया कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत मजदूरों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर से कम दर सूची का उल्लेख करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मैसर्स टाइगर्स सिक्यूरिटी सर्विस,दमण के विरोध अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की है। प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक टेन्डर जारी किया था, जिसमें रात्रि के समय सिक्यूरिटी गार्ड की आवश्यकता थी। इस सिक्युरिटी एजेंसी ने टेन्डर भरा था, जिसमें बहुत कम भाव कोट किया था। पीसीसी ने मालूम किया कि यह एजेंसी न्यूनतम वेतन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए अपने कर्मचारियों को कम वेतन दे रही है। चार्मी पारेख ने बताया कि दमण में कुशल श्रमिक के लिए 310 रुपए, अर्धकुशल के लिए 302 रुपए,अकुशल के लिए 294 रुपए हैं। श्रम विभाग ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागो एवं औद्योगिक संस्थानों को भी सूचना दी गई कि भविष्य में मैसर्स टाइगर्स सिक्यूरिटी सर्विस,दमण से किसी प्रकार का अनुबंध नहीं किया जाए। श्रम उपआयुक्त चार्मी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामले पर कार्रवाई होगी।
Published on:
23 May 2019 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
