
गुजरात में कहने को शराबबंदी, तस्करी भरपूर
वांसदा. गुजरात में कहने को शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद शराब तस्करी भरपूर हो रही है। आए दिन वाहनों में शराब ले जाते लोग पकड़े भी जाते हैं। वांसदा पुलिस ने पीपलोद सर्कल के पास एक कार से 456 बोतल शराब बरामद की है। चालक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि वांसदा थाने के एएसआई अनिल पटेल को धरमपुर की ओर से आ रही कार में शराब होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पीपलोद सर्कल के पास पुलिस कार का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने कार आती देख रुकने का संकेत किया तो चालक पहले ही कार छोडक़र फरार हो गया। जांच में कार से शराब बरामद हुई। इसकी कीमत 27 हजार छह सौ रुपए बताई गई है। पुलिस ने कार चालक को वांटेड घोषित किया है।
पुलिस ने पकड़ी शराब
वलसाड. सिटी और ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब पकड़ी है। धरमपुर चौराहे के पास सिटी पुलिस ने एक कार का पीछा कर उसमें से 28 हजार रुपए की शराब जब्त की। इस मामले में कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि कार के हेडलाइट और बैकलाइट में शराब छुपाई गई थी। दूसरी तरफ ग्रामीण पुलिस ने अटगाम के पास टेम्पो से 27 हजार रुपए की शराब पकड़ी है, लेकिन टेम्पो चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन कर रही है।
ट्रक से शराब के साथ दो गिरफ्तार
नवसारी. एलसीबी ने बोरियाच पथकर के पास से एक ट्रक से 113 बॉक्स शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एलसीबी को दमण से ट्रक में शराब सूरत की ओर जान ेकी सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ाते हुए पथकर के पास उक्त ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में डाभेल की वेलनोन पोलियस्टर्स कंपनी के यार्न के बॉक्स भरे थे। पुलिस ने जांच की तो यार्न के बॉक्स के पीछे शराब के 113 बॉक्स मिले। इसमें बीयर और विस्की की 4848 बोतलें मिलीं। इसकी कीमत 3.36 लाख रुपए है। पुलिस ने ट्रक चालक शिवकुमार गौरीशंकर यादव निवासी हजीरा सूरत, क्लीनर रामजियावन निषाद को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में शराब भरवाने में दमण के उमेश का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर वांटेड बताया गया है। पुलिस ने शराब और उसमें भरे यान एवं ट्रक समेत 19.22 लाख रुपए का सामान जब्त कर नवसारी ग्रामीण थाने में मामला सौंपा है।
Published on:
29 Aug 2018 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
