- वीडियो सामने आने पर पाल पुलिस हरकत में आई- नशे में धुत होकर कार चलाने वाले आरोपी को पकड़ा
सूरत. नशे में घुत होकर कार चला रहे एक युवक ने सड़क पर पार्क एक कार को टक्कर मारी। जब उस कार के चालक ने आपत्ती जताई तो उसे अपनी कार की बोनट पर बिठा कर जबरन दो किलोमीटर तक ले गया। इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पाल थाना प्रभारी वी.वी. वागडि़या ने बताया कि अडाजण योगीचौक कॉम्प्लेक्स निवासी आरोपी देव डेर (23) को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार मध्यरात्रि बाद करीब एक बजे शराब के नशे में धुत होकर कार चला रहे देव ने पाल ला विक्टोरिया मॉल के निकट सड़क पर पार्क पीडि़त मृंगेश ब्रह्मभट्ट की कार को टक्कर मार दी।
मृंगेश ने उसे आवाज लगाई लेकिन वह कार लेकर भागा। मृंगेश ने उसका पीछा किया और उसे रोका। मृंगेश ने उसे कार से बाहर निकलने के लिए कहा लेकिन वह कार नहीं निकला। वहां भागने की कोशिश करने लगा। मृंगेश उसकी कार की बोनट पर बैठ गए। इसके बावजूद उसने कार आगे बढ़ा दी। उसने मृंगेश को बोनट से उतरने का मौका ही नहीं दिया।
खतरनाक ढंग से कार चलाते हुए उन्हें दो किलोमीटर तक आगे ले गया। उस दौरान कार के पीछे आ रहे किसी युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मंगलवार को मामला पाल पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर हासिल कर आरोपी देव डेर को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने आपीसी व एमवी एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।
लगातार सामने आ रहे हैं मामले
अहमदाबाद के तथ्यकांड के बाद सूरत में ट्रैफिक न्यूसंस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हर रोज कोई वीडियो या फोटोग्राफ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। स्टंट बाजों के खिलाफ मुहिम शुरू कर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन यह सिलसिला थमने का ना नहीं ले रहा हैं।