
सूरत से नंदूरबार, भुसावल और अमरावती के बीच दो दिन ट्रेनें रद्द
सूरत.
मध्य रेलवे में जलगांव और भुसावल के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब अंतिम चरण में कुछ तकनीकी कार्य करने के लिए 16, 17 जुलाई को ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान पश्चिम तथा मध्य रेलवे की 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, कुछ पार्सल ट्रेनों को भी नहीं चलाने का निर्णय किया गया है।
जलगांव-भुसावल के बीच तीसरी रेल लाइन का काम आखरी चरण में पहुंच गया है। जलगांव रेलवे यार्ड का रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। इसके लिए मध्य रेलवे ने 16 और 17 जुलाई को ब्लॉक लेने का निर्णय किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य 47 दिनों तक चलेगा, लेकिन फिलहाल दो दिन का ब्लॉक लिया गया है। इसमें 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से 17 जुलाई की रात 9.00 बजे तक ब्लॉक चलेगा। इस दौरान कुल 34 घंटे का प्रतिबंधित क्षेत्र बनाकर यह कार्य पूरा किया जाएगा। भुसावल और मनमाड के बीच मेल/एक्सप्रेस के रेल ट्रैक में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।
ब्लॉक के कारण 09105 केवडिया-रीवा विशेष ट्रेन 16 जुलाई को केवडिया तथा 09106 रीवा-केवडिया विशेष ट्रेन 17 जुलाई की रीवा से नहीं चलेगी। इसके अलावा सूरत से चलने वाली 09125 सूरत-अमरावती विशेष ट्रेन 16 जुलाई को सूरत से नहीं चलेगी। वहीं ट्रेन 09126 अमरावती-सूरत विशेष ट्रेन 17 जुलाई को अमरावती से नहीं चलेगी। 09077/-09078 नन्दूरबार-भुसावल-नंदूरबार विशेष ट्रेन 16 और 17 जुलाई को दोनों ही दिशाओं में रद्द रहेगी। 09007 सूरत-भुसावल विशेष ट्रेन 15 और 16 जुलाई को सूरत से नहीं चलेगी। 09008 भुसावल-सूरत विशेष ट्रेन 16 और 17 जुलाई की भुसावल से नहीं चलेगी।
बान्द्रा-गोरखपुर स्पेशल के फेरे बढ़ाए
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच विशेष ट्रेन के फेरों को विस्तारित करने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 24 और 31 जुलाई को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 23 और 30 जुलाई को चलेगी। विस्तारित फेरों की बुकिंग 15 जुलाई को शुरू होगी।
Published on:
14 Jul 2021 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
