20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सच्ची श्रद्धांजलि : शोकसभा में दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

पत्रिका पॉजिटिव..पौधे बांट कर दी बेटे को श्रद्धांजलि

less than 1 minute read
Google source verification
surat photo

सच्ची श्रद्धांजलि : शोकसभा में दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

हितेष माह्यावंशी @ बारडोली.

जवान बेटे को खो देने का दु:ख क्या होता है, इसके बारे में सोचकर ही सिहरन हो जाती है। लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो इस असह्य दु:ख की घड़ी में भी ऐसी कोशिश करते हैं, जिससे समाज को सकारात्मक संदेश मिले और उनके अशांत मन को शांति।

बारडोली में गुर्जर क्षत्रिय कडिय़ा समाज के एक परिवार ने लोगों से पौधारोपण कर स्वर्गीय बेटे को श्रद्धांजलि देने की अपील कर समाज को नई राह दिखाई। पिता ने बेटे की मृत्यु पश्चात आयोजित शोक सभा में पहुंचे लोगों को पौधे वितरित किए ।


गुर्जर क्षत्रिय कडिय़ा समाज के प्रमुख और एमबी वामदोत हाईस्कूल के उपप्रमुख परेश दिवेचा के 21 वर्षीय पुत्र वृषांग का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया था। इसके बाद परिजनों ने सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार विधि और शोकसभा की गई।

शोकसभा स्थल पर परिजनों ने एक पोस्टर में ‘हमारे खिलते बाग जैसे बेटे स्व. वृषांग की आत्मा की शांति के लिए पौधारोपण ही सच्ची श्रद्धांजलि’ लिखकर आने वाले लोगों को पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने की अपील की। इसकी समाज के लोगों ने सराहना की।

पिता बोले-

पौधों के रूप में मेरा बेटा जीवंत रहकर समाज की जिम्मेदारी निभाएगा
मृतक के पिता परेश दिवेचा ने बताया कि बेटे की सिर्फ 21 साल की उम्र में मृत्यु होने से वह समाज की जिम्मेदारी पूर्ण नहीं कर सका है। मृत्यु के बाद भी हम पर्यावरण का जतन कर उसकी सेवा समाज को समर्पित कर सकेंगे। आज वितरित किए गए पौधों के जरिए वर्षों तक मेरा बेटा जीवंत रहकर समाज की जिम्मेदारी निभाएगा।