23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार साल के बच्चे से अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश

सचिन जीआइडीसी थाना क्षेत्र के उन गांव में चार साल के मासूम बच्चे के साथ उसके दूर के रिश्ते के मामा युवक द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Trying to create unnatural sex with a four-year-old child

Trying to create unnatural sex with a four-year-old child

सूरत।सचिन जीआइडीसी थाना क्षेत्र के उन गांव में चार साल के मासूम बच्चे के साथ उसके दूर के रिश्ते के मामा युवक द्वारा अप्राकृतिक यौन संबंध के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक उन गांव में अतिक पार्क सोसायटी निवासी अमरजीत राजपूत (22) ने चार साल के मासूम से बलात्कार करने का प्रयास किया। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे वह उसे पैसे देने का लालच देकर अपने साथ उन गांव पंपिंग स्टेशन के पीछे झाडिय़ों में ले गया। वहां वह उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था कि लोगों ने उसे देख लिया। लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बालक के पिता की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित बिहार के पटना का मूल निवासी है।

युवक की सतर्कता से बच गया

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन गांव में रहने वाले नूर मोहम्मद नाम के एक युवक की सतर्कता के कारण बालक बच गया। नूर मोहम्मद ने अमरजीत को बालक को झाडिय़ों में ले जाते देखा तो पूछ लिया कि इधर कहां जा रहे हो? अमरजीत ने लघुशंका का बहाना किया तो नूर मोहम्मद को संदेह हुआ। कुछ मिनट बाद वह उसके पीछे गया। अमरजीत ने अपने और बालक के कपड़े उतार दिए थे। नूर मोहम्मद ने शोर मचा कर लोगों को जमा किया और पुलिस को सूचना दी।

दशहरा से ठीक पहले खाद्य दुकानों पर मारे गए छापे

त्योहारों का मौसम नजदीक आते ही मनपा प्रशासन की हेल्थ टीम सक्रिय हो गई है। स्वास्थ्य टीम ने बुधवार को शहर में जगह-जगह छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। जब भी त्योहारी सीजन शुरू होता है, मनपा का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो जाता है। त्योहार से पहले दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाते हैं। इन नमूनों की रिपोर्ट जब तक आती है, त्योहारी सीजन गुजर चुका होता है। शहर के लोगों को इन रिपोट्र्स पर भी यकीन नहीं रहा है। उनका आरोप है कि इन रिपोट्र्स में खाद्य पदार्थों के नमूने हर बार पास हो जाते हैं। दशहरा पर्व से ऐन पहले मनपा का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और बुधवार को जगह-जगह छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। दशहरा के मौके पर सूरती लाखों रुपए की जलेबी और फाफड़े चट कर जाते हैं। इस वजह से स्वास्थ्य टीम का फोकस नाश्ते की दुकानों पर ही रहा। स्वास्थ्य विभाग की खाद्य टीम ने दुकानों पर जाकर फाफड़े और अन्य खाद्य सामग्री के नमूने लिए।