
बांद्रा टर्मिनस और बाड़मेर के बीच दो हमसफर ट्रेनों की शुरुआत
पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 जनवरी से प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.55 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 12998 बाडमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 4 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार को बाड़मेर से रात 10.50 बजे रवाना होगी और बांद्रा अगले दिन 15.50 बजे पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर एक्सप्रेस 5 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 7.25 बजे रवाना होगी और बाड़मेर अगले दिन दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19010 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 9.30 बजे बाड़मेर से रवाना होगी और बांद्रा अगले दिन दोपहर 3.50 बजे पहुंचेगी।
यह दोनों ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी। इन दोनों ट्रेन में तृतीय एसी और स्लीपर क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 12997 एवं 19009 की बुकिंग 3 जनवरी से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
Published on:
03 Jan 2024 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
