27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामूली विवादों में हुई दो हत्याएं

पिछले चौबीस घटों में शहर के अलग-अलग इलाकों में मामूली बातों को लेकर हुए विवाद में दो जनों की हत्या कर दी गई। इस दौरान एक अन्य पर धारदार हथियारों से जा

2 min read
Google source verification
Two murders in minor disputes

Two murders in minor disputes

सूरत।पिछले चौबीस घटों में शहर के अलग-अलग इलाकों में मामूली बातों को लेकर हुए विवाद में दो जनों की हत्या कर दी गई। इस दौरान एक अन्य पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया।


अमरोली क्षेत्र में एक युवक ने लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रही एक महिला की हत्या कर दी। अमरोली पुलिस के मुताबिक महावीरधाम सोसायटी निवासी शंभू आरी ने सपना की हत्या कर दी। सपना दस साल पूर्व में मुंबई निवासी अपने पति से अलग हो गई थी। तब से वह अपने पुत्र अमर (17) के साथ शंभू के साथ रह रही थी। पिछले तीन-चार महीनों से मामूली बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। सोमवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। शंभू ने धारदार हथियार सें वार कर उसकी हत्या कर दी। अमरोली पुलिस ने अमर शाह की प्राथमिकी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


लिम्बायत पुलिस के मुताबिक शिवकृपा सोसायटी निवासी अविनाश पुत्र विक्रम राजपूत (20) की रविवार रात दो-तीन जनों ने हत्या कर दी। करीब ग्यारह बजे वह शांतिनगर के पीछे गोविंद नगर के प्लॉट नम्बर ३६ के सामने से गुजर रहा था। इसी दौरान कुछ युवक तेेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चलाते हुए उसके ठीक बगल से गुजरे। इस बात को लेकर उसका उनके साथ विवाद हुआ और उन्होंने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जख्मी अविनाश को देर रात स्मीमेर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। लिम्बायत शिवकृपा सोसायटी निवासी भगवान उर्फ किशन पाटिल ने लिम्बायत थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।


डिंडोली पुलिस के मुताबिक शिवकृपा सोसायटी निवासी अनिल कश्यप पर सोमवार रात आधा दर्जन लोगों ने हमला किया। रात साढ़े सात बजे अनिल मोटरसाइकिल पर डिंडोली वारीगृह के निकट से गुजर रहा था। उस दौरान पीछे से स्कूटर व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए युवकों ने उसके सिर पर टपली मारने का प्रयास किया, लेकिन वह झुक गया। उनसे कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो वे वापस आए और धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। अनिल को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।