24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना-चांदी की ज्वैलरी ले जाने पर कुछ शर्तो के तहत छूट मिली

चलन के साथ भेजे जाने वाले सोना-चांदी की ज्वैलरी जब्त नहीं की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification
file

सोना-चांदी की ज्वैलरी ले जाने पर कुछ शर्तो के तहत छूट मिली

सूरत
लोकसभा चुनाव के कारण आचारसंहिता लगने से जॉबवर्क के लिए ले जाए जाने वाले सोना और चांदी की ज्वैलरी भी जब्त कर लिए जाने की घटना से चिंतित ज्वैलर्स ने चुनाव पंच को शिकायत की थी। इसे ध्यान मेंरखते हुए चुनाव पंच ने जॉबवर्क के चलन के साथ भेजे जाने वाले सोना-चांदी की ज्वैलरी जब्त नहीं कीजाएगी।
जैम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल के रीजनल सदस्य नैनेश पच्चीगर ने बताया कि हाल में लगनसरा की सीजन है और ज्वैलरी की बिक्री अच्छी है। ज्वैलर्स को बड़े पैमाने पर ज्वैलरी का ऑर्डर मिल रहा है। ऐसे में ज्वैलर्स जॉबवर्क क लिए एक स्थान पर दूसरे स्थान के लिए कुछ ज्वैलरी भेजते हैं पर आचारसंहिता के कारण कई बार ज्वैलरी जब्त हो जाती है और ज्वैलर्स को बिन जरूरी प्रक्रिया करनी पड़ती है। इस बारे में काउंसिल ने गुहार लगाई थी। इसे मान लिया गया है और चलन के साथ जॉबवर्क के लिए जानेवाली ज्वैलरी जब्त नहीं होगी। इसके अलावा कुछ दिनों पहले जब्त की गई 149 किलों ज्वैलरी भी छोडऩे के लिए तैयारी दिखाई। उसमें सूरत के ज्वैलर्स की भी 27 किलो की गोल्ड ज्वैलरी है। इस फैसले के कारण व्यापार सुधरेगा।