
वलसाड-वडनगर इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन में परिवर्तित
पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी को नए ट्रेन नंबर के साथ 28 नवंबर से सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने का निर्णय किया है। इंटरसिटी ट्रेन के सुपरफास्ट में परिवर्तित होने के बाद किराए में सुपरफास्ट शुल्क भी जुड़ जाएगा।
रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोष ने हाल में ही ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी को सूरत रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन प्रतिदिन वलसाड से वडनगर के बीच चलती है। अब इस ट्रेन को सुपरफास्ट बनाकर नए ट्रेन नम्बर से चलाने की व्यवस्था की गई है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि परिवर्तन के कारण ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट इंटरसिटी वडनगर से अब शाम 4.45 बजे के बजाय शाम 5.00 बजे रवाना होगी और मेहसाणा रेलवे स्टेशन पर शाम 5.20 पहुंचकर 5.22 बजे रवाना होगी। गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन पर शाम 6.16 बजे पहुंचेगी और 6.18 बजे रवाना होगी। इसके अहमदाबाद और नवसारी के बीच स्टेशनों के साथ ही वलसाड पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही डाउन दिशा में इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी ट्रेन संख्या 20959 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी अपनी मौजूदा समय सारिणी के अनुसार ही नए नम्बर के साथ चलेगी।
Published on:
27 Nov 2022 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
