22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VNSGU : परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, एक नवंबर अंतिम तिथि

- विद्यार्थियों की एबीसी आईडी और यू-डायस नंबर अनिवार्य  

less than 1 minute read
Google source verification
VNSGU : परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, एक नवंबर अंतिम तिथि

VNSGU : परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, एक नवंबर अंतिम तिथि

सूरत. वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) की दिवाली वेकेशन बाद शुरू होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली विश्वविद्यालय परीक्षा के लिए महाविद्यालयों को 1 नवम्बर तक फॉर्म भरने का समय दिया गया है। फार्म के साथ विद्यार्थियों की एबीसी आईडी और यू-डायस नंबर देना अनिवार्य किया गया है। दिवाली वेकेशन समाप्त होते ही वीएनएसजीयू की परीक्षा के साथ कॉलेज में शिक्षा सत्र की शुरुआत होगी। प्रथम वर्ष के साथ कई सारे पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। महाविद्यालयों को विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है।

विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने के साथ इनका सत्यापन करने के लिए संबंधित विभाग को सूचना भी देनी होगी। फॉर्म का सत्यापन नहीं होने पर परीक्षा के लिए हॉल टिकट जनरेट होने में दिक्कत हो सकती है। फॉर्म के साथ विद्यार्थियों के एबीसी आईडी और यू-डायस नंबर भी देने होंगे, तभी फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। फॉर्म भरने में दिक्कत हो, तो वीएनएसजीयू ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर संपर्क कर समस्या का समाधान पा सकेंगे।
- प्रवेश के आंकड़े चर्चा का विषय :
वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय Veer Narmad South Gujarat University (वीएनएसजीयू) VNSGU के गुजराती और हिंदी माध्यम कॉलेजों के सामने अंग्रेजी माध्यम कॉलेजों में अधिक प्रवेश इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। इस बदलते ट्रेंड को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ कॉलेज संचालक भी चिंतित हैं। प्रवेश प्रक्रिया के सामने आए आंकड़े चर्चा का विषय बने हुए हैं। गुजराती और हिंदी माध्यम के सामने अंग्रेजी माध्यम में अधिक प्रवेश हुए हैं। स्वनिर्भर अंग्रेजी माध्यम की 64 प्रतिशत सीटों के सामने गुजराती माध्यम की 45 प्रतिशत सीटें ही भर पाई है। वैसे ही अनुदानित अंग्रेजी माध्यम की 71 और गुजराती की 69 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हुए हैं।