22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

Surat Video : डिंडोली चौराहे पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

- डिंडोली चौराहे पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

Google source verification

सूरत. शहर के डिंडोली-गोडादरा मेन रोड पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। इससे डिंडोली चार रास्ता, सांई प्वॉइंट चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। वहीं, वाहन चालकों को रोजाना जाम में फंसने के कारण देरी होती है। अब महानगरपालिका की ओर से डिंडोली सीआर पाटिल नगर से गोडादरा तरफ जाने वाले मार्ग पर बीआरटीएस बस स्टैंड के नजदीक फुटपाथ पर सडक़ चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए फुटपाथ पर छोटा-मोटा ठेला लगाने वालों को हटा दिया गया है। साथ ही कुछ दिन पहले सडक़ पर आने वाले अवैध निर्माण को भी पुलिस बंदोबस्त के साथ हटाया गया था। हाल में सडक़ को चौड़ा करने का कार्य चल रहा है। इसके अलावा बीच रास्ते में आने वाले स्ट्रीट लाइट के खंभों को भी शिफ्ट करने की कवायद की जा रही है।