
महाराष्ट्र में तीसरी लहर की दस्तक के साथ सूरत के प्रवेश द्वार पर चौकसी बढ़ाई
सूरत.
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना मरीज ईकाई से दहाई की संख्या में मिलना शुरू होने के बाद तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ गई है। मुम्बई समेत महाराष्ट्र से गुजरात आने वालों की कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। सूरत के प्रवेश द्वार पर अलग-अलग जगह कोरोना टेस्टिंग प्वॉइंट को अलर्ट किया गया है। पिछले दो माह जुलाई और अगस्त में सूरत आने वाले कुल 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक 10 संक्रमित सडक़ मार्ग से आने वाले हैं। जिन्हें चेकपोस्ट पर टेस्टिंग के दौरान पहचाना गया है।
देश में सबसे अधिक केरल राज्य से रोजाना 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज के मामले सामने आ रहे हैं। अब महाराष्ट्र के नागपुर में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गणपति उत्सव के पहले तीसरी लहर की आशंका के चलते फिर से लोगों के मन में पाबंदियों का डर सताने लगा है। दक्षिण गुजरात का बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र के साथ जुड़ा हुआ है। कपड़ा और हीरा नगरी सूरत में मुम्बई समेत महाराष्ट्र से रोजाना आने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है। ऐसे में मनपा स्वास्थ्य विभाग ने सूरत के एन्ट्री प्वॉइंट पर कोरोना टेस्टिंग बुथों पर चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। दूसरी लहर में अचानक संक्रमण बढऩे के बाद मरीजों की संख्या तीन से चार गुणा बढ़ गई थी।
कोरोना का बुरा असर इस बार कम होगा !
विशेषज्ञों की राय में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के चलते तीसरी लहर की तीव्रता अप्रेल-मई 2021 में आई दूसरी लहर की तुलना में कम होगी। सूरत महानगरपालिका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष नायक ने बताया कि दूसरी लहर में संक्रमण घटने के बाद भी रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डे, बस स्टैंड और विभिन्न चेकपोस्ट पर कोरोना टेस्टिंग बंद नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 2000 से 2500 कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। पिछले दो माह की बात करें तो जुलाई और अगस्त में अलग-अलग टेस्टिंग बुथों पर एक लाख 53 हजार 935 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें कुल 13 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। सडक़ मार्ग से सूरत में प्रवेश करने वालों के लिए चेकपोस्ट पर टेस्टिंग के दौरान 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।
वहीं, सूरत रेलवे स्टेशन पर दो और सूरत हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। डॉ. नायक ने बताया कि सितम्बर-अक्टूबर में तीसरी लहर की आशंका जताई गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार तीसरी लहर के पूर्व तैयारियां की जा रही है। हाल में सूरत में 5 से कम संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों को संक्रमण से बचने और तीसरी लहर को रोकने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य एसओपी का पालन करने की अपील की है।
डांग और वलसाड बॉर्डर पर भी टेस्टिंग तेज
दक्षिण गुजरात में डांग और वलसाड जिला महाराष्ट्र से सटा हुआ है। तीसरी लहर की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग जिलों में स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। सूत्रों ने बताया कि डांग कलेक्टर भाविन पंड्या ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के साथ जिले के प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नियुक्त की है। महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिले से बाहर जाने वाले श्रमिकों के लिए डोर टू डोर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है। हाल में डांग और वलसाड जिले में कोरोना मरीज शून्य है।
सूरत के प्रवेश रास्तों पर कोरोना टेस्टिंग
स्थल / नमूने /संक्रमित
एयरपोर्ट -6519 -01
सेंट्रल बस डिपो -17735 -00
अडाजन बस डिपो -1040 -00
रेलवे स्टेशन -56380 -02
चेकपोस्ट
जहांगीरपुरा -7365 -04
पलसाणा -13030 -01
वालक -27855 -05
कड़ोदरा/सारोली -17296 -00
सायण -6715 -00
कुल -153935 -13
Published on:
09 Sept 2021 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
