23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO NEWS : एटीएम तोडऩे की कोशिश में रंगे हाथों पकड़ा गया युवक

- लिम्बायत के नीलगिरी इलाके में हुई घटना

Google source verification

सूरत. नीलगिरी रोड पर एटीएम तोडऩे की कोशिश करते हुए एक युवक को लिम्बायत पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि लिम्बायत रंगीलानगर निवासी प्रीतेश शिंदे उर्फ सोनू ने नीलगिरी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम तोडऩे का प्रयास किया। गुरुवार तडक़े करीब दो बजे वह एटीएम सेन्टर में घुसा और शटर अंदर से बंद कर दिया।

उसने विभिन्न औजारों से मशीन तोडऩे का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। एटीएम सेन्टर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करने वाली मुंबई की सिक्युरिटी एजेन्सी को इस बारे में पता चलने पर सूरत पुलिस कंट्रोल रूम को खबर की।

कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही चंद मिनटों में लिम्बायत पुलिस की इन वे पीसीआर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एटीएम का शटर खोला तो प्रीतेश एटीएम तोडऩे का प्रयास करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने बैंककर्मी परेश सागर की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

——————–