उन्होंने गुरू गोविन्द सिंह द्वारा धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए दिए गए नारे के संबंध में बताते हुए कहा कि गोविन्द सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना करते हुए कहा था कि '' चिड़ीयो से मैं बाज तुड़ाडं, सवा लाख से एक लड़ाऊं, तमै गोविन्द सिंह नाम कहाऊ' । इस दौरान गुजरात के अहमदाबाद के बाहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोर चौहान, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मौजूद थे। सभा के सचिव कुलदीप सिंह भामरा, पंजाबी युवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।