31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से सरगुजा बेहाल, नदी-नाले उफान पर, कई सड़क व पुलिया बही

रविवार को अविभाजित सरगुजा में अधिकांश नदियां पुल के ऊपर से बही, कई जगह सड़क व पुलिया के बहने से ठप हुआ आवागमन, घुनघुट्टा डेम के सभी गेट खोले गए

3 min read
Google source verification

image

Pranayraj Singh Rana

Jul 23, 2017

flood in river

flood in river

अंबिकापुर.
अविभाजित सरगुजा में शनिवार की रात से शुरू हुई झमाझम बारिश रविवार को भी दिनभर जारी रही। देर शाम तक शहर सहित पूरे जिले में दिन भर बारिश होती रही। भारी बारिश होने की वजह से जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। संभाग के सबसे बड़े घुनघुट्टा डेम में निशान से ऊपर तक पानी भर जाने की वजह से पीएचई द्वारा डेम के 8 गेट खोल दिए गए। विभाग द्वारा हो रही बारिश को देखते हुए आसपास अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।



मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान शहर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह 8.30 बजे तक शहर में 63 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।


दो दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है तो कुछ जगह पर रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश से किसान भी खुश हैं।


यह भी पढ़ें : ऑटो ड्राइवर की बेटी किरण ने IIT में CG में किया टॉप, पिता को 11वीं नहीं पढ़ पाने का था मलाल


यहां खतरे के बीच पुल पार करते रहे लोग

सीतापुर. लगातार बारिश से सीतापुर क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं कुछ जगहों पर सड़क व पुलिया बह जाने से आवागमन अवरूद्ध हो गया। मान नदी के उफान पर आने से मंगरैलगढ़ के पुल के ऊपर से पानी बहने से एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। लेकिन इसी दौरान कुछ लोग जान को खतरे में डालकर बाइक से पुल को पार करते नजर आए। कैलाश गुफा जाने वाले कांवरिये भी पुल के ऊपर से बहते पानी के बीच ही पार हुए।


यह भी पढ़ें : मैनपाट की ये भी तस्वीर : शिक्षक हर दिन नदी में बैलेंस करते हैं जान तब पहुंचते हैं School


वहीं नगर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के नीचे से होकर जाने वाले ढेलसरा मार्ग की पुलिया बह जाने से आवागमन ठप हो गया और घटिया निर्माण कार्य की भी पोल खुल गई। भंवराडांड़ और मूर्ता के बीच की भी रोड बह जाने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। इससे लोगों व स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें


पुल के ऊपर से चार घंटे तक बही गेऊर नदी

राजपुर. लगातार बारिश की वजह से राजपुर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम ओकरा में स्थित गेऊर नदी पर उफान पर आ गई। रविवार की सुबह 9 बजे से नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। इसके कारण ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डिगनगर व अन्य गांवों का संपर्क टूट गया। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। पुल के दोनों साइड ग्रामीण फंसे रहे। राजपुर का साप्ताहिक बाजार भी प्रभावित हुआ। दोपहर लगभग 1 बजे जल स्तर कम होने पर उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। बारिश की वजह से महान नदी भी उफान पर ही।


यह भी पढ़ें : दवा खाते ही युवती का दर्द हो जाता था ठीक, ऑपरेशन में जो निकला उससे Doctor भी हैरान


नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग रहे बंद

कुसमी .
शनिवार रात से ही लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इससे कुसमी से सामरी रोड में स्थित बलारी नदी में पुल के 5 फीट ऊपर से पानी बहने लगा और आवागमन कई घंटे ठप रहा। वहीं कुसमी के करौंधा मार्ग में स्थित बेलगंगा व उसके बगल की एक और नदी के पुल के ऊपर से भी पानी बहने लगा और आधा दर्जन से अधिक बसों के पहिए कई घंटे तक थमे रहे। इस मार्ग पर चलने वाले ऑटो सहित कई वाहनों का भी आवागमन अवरुद्ध रहा।


कुसमी से आगे जशपुर रोड में स्थित गलफुल्ला नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। नवडीहा मोड़ पर कटिमा नाला भी उफान पर रहा, इससे इस मार्ग पर चलने वाली कई बसें व अन्य वाहनों को 15 किलोमीटर की ज्यादा दूरी तय कर ग्राम कसमार सिविलदाग से होते हुए आना-जाना पड़ा। वहीं करकली भुलसी मार्ग पर जिरहुल के समीप पोड़ी नाला के रपटा पुलिया को तुड़वाकर कर यहां इस वर्ष पीएमजीएसवाई योजना से नए पुलिया का निर्माण हो रहा है। भारी बारिश के कारण यह मार्ग भी कई घण्टों तक जाम रहा।

Story Loader