राजपुर. लगातार बारिश की वजह से राजपुर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम ओकरा में स्थित गेऊर नदी पर उफान पर आ गई। रविवार की सुबह 9 बजे से नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। इसके कारण ओकरा, पतरापारा, अमदरी, कोरगी, खुमरी, डिगनगर व अन्य गांवों का संपर्क टूट गया। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। पुल के दोनों साइड ग्रामीण फंसे रहे। राजपुर का साप्ताहिक बाजार भी प्रभावित हुआ। दोपहर लगभग 1 बजे जल स्तर कम होने पर उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। बारिश की वजह से महान नदी भी उफान पर ही।