उक्त बातें नगर से लगे ग्राम पंचायत खैरबार के पंच अर्चना दीक्षित की पूत्री अपूर्वा दीक्षित ने पत्रिका के 'बिटिया इन वर्क' में कही। अपूर्वा विक्टोरिया पब्लिक स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा है। आकाशवाणी केंन्द्र मे उद्घोषिका होने के साथ ही अर्चना दीक्षित ग्राम पंचायत खैरबार की पंच है। इसके साथ ही शिक्षा के प्रति उनके लगन को देखते हुए उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता व शिक्षा समिति की जवाबदारी दी गई है।