22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ही बनाएं कराची बेकरी बिस्कुट

अगर आपने अब तक कराची बेकरी बिस्कुट नहीं चखे हैं तो आपने बहुत ही स्वादिष्ट बिस्कुट का टेस्ट मिस कर दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Apr 05, 2018

karachi bakery biscuit

karachi bakery biscuit

अगर आपने अब तक कराची बेकरी बिस्कुट नहीं चखे हैं तो आपने बहुत ही स्वादिष्ट बिस्कुट का टेस्ट मिस कर दिया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को कराची बेकरी बिस्कुट बहुत ही पसंद आते हैं। अगर आप चाहें तो इसे घर में भी बना सकते हैं। यहां पढ़ें कराची बेकरी बिस्कुट की रेसिपी -

सामग्री -

1 1/2 कप मैदा
1/2 कप कस्टर्ड पाउडर
1 टी-स्पून बेकिंग पाउडर
1/2 कप नरम मक्खन
1 कप पीसी हुई शक्कर
1/2 कप टूटी फ्रूटी
1 टी-स्पून गुलाब का एैसेन्स
1/4 कप कटे हुए काजू
6 टेबल-स्पून दूध

विधि -

मैदा, कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर को मिलाकर चलनी की सहायता से इस मैदे-कस्टर्ड पाउडर मिश्रण को छान लीजिए। एक तरफ रख दीजिए। एक गहरे बाउल में मक्खन और शक्कर डालकर सपाट चम्मच का प्रयोग करके आहिस्ता से मिलाकर मिक्स कर लीजिए।

उसमें टूटी फ्रूटी, गुलाब का एैसेन्स और काजू डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। उसमें मैदा - कस्टर्ड पाउडर का मिश्रण डालकर दूध का उपयोग करके नरम आटा गूंथ लीजिए। आटे को 2 बराबर भागों में बांट लीजिए और आटे के प्रत्येक भाग को 150 mm (६") की लंबाई और 50 mm (२") व्यास बेलनाकार में बेल कर इन्हे प्लास्टिक फॉइल में लपेट लीजिए। प्लास्टिक फॉइल में लपेटे हुए आटे को १५ से २० मिनट के लिए रेफ्रीजीरेट कीजिए।

तेज चाकू की मदद से बेलनाकार रोल को 50 mm (2") के 10 छोटे भागों में काट लीजिए। बेकिंग ट्रे पर बिस्कुट को रखिए और पहले से ही गर्म किए हुए ओवन में उसे 180°c (360°f) के तापमान पर 30 मिनट तक बेक कर लीजिए। पूरी तरक ठंडा होने के पश्चात उन्हें हवा बंद डिब्बें में रखिए और आवश्कता अनुसार प्रयोग कीजिए।

अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं और कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं। आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं। कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें। आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा। तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी।