scriptइंपोर्ट डेटा का खुलासा, नोकिया एन1 एंड्रॉयड टेबलेट लॉन्च जल्द | Nokia N1 Android Tablet launch in India soon | Patrika News
टैबलेट

इंपोर्ट डेटा का खुलासा, नोकिया एन1 एंड्रॉयड टेबलेट लॉन्च जल्द

नोकिया एन1 कंपनी का पहला एंड्रॉयड टेबलेट है जो एपल आईपेड मिनी 3 से भी शानदार
है

Jul 06, 2015 / 10:41 am

Anil Kumar

Nokia N1

Nokia N1

नई दिल्ली। नोकिया एन1 नाम से आया एंड्रॉयड टेबलेट भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। भारत में इस टेबलेट को यूएस से टेस्टिंग के लिए लाया गया है। इसके इंपोर्ट डेटा का खुलासा जाउबा वेबसाइट द्वारा किया गया है। नोकिया एन1 टेबलेट पहले से ही चीन और ताईवान जैसे देशों में उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत 16000 रूपए के लगभग होगी।




नोकिया का पहला एंड्रॉयड टेबलेट
Nokia N1 स्विडिश कंपनी का पहला एंड्रॉयड टेबलेट है जिसे ताईवान की फॉक्सकॉन द्वारा चीन में बनाया गया है। यूनिबॉडी एल्युमिनियम डिजायन वाले इस टेबलेट में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस पर काम करने वाला यह टेबलेट परफोर्मेश के मामले में एपल आईपेड मिनी 3 जैसे टेबलेट्स को चुनौति देने वाला है।


यह भी पढ़ें
डेल ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला टेबलेट



Nokia N1 Tablet के खास फीचर्स
– 7.9 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन
– गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ जीरो एयर गेप डिस्पले
– 2.3 गीगाहर्त्ज 64 बिट इंटेल अटॉम प्रोसेसर
– 2 जीबी रैम
– 32 जीबी इंटरनल मेमोरी
– 8 एमपी मेन तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा
– एंड्रॉयड लॉलीपॉप ओएस
– 3जी, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी 2.0 तथा ब्लूटुथ कनेक्टिविटी
– यूनिबॉडी एल्युमिनियम डिजाइन तथा लावा ग्रे कलर

Home / Gadgets / Tablet / इंपोर्ट डेटा का खुलासा, नोकिया एन1 एंड्रॉयड टेबलेट लॉन्च जल्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो