5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर पर बड़ा अपडेट, 22 जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश करेंगे रामलला, जानिए रामलला के नए मंदिर की खास बातें

22 जनवरी को अपने घर में विराजमान होंगे रामलला, इसका रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने ऐलान कर दिया है। 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें 4000 संत महात्मा और 2500 गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। आइये जानते हैं रामलला के मंदिर की खास बातें

4 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Oct 25, 2023

f8avuqaaoaasad7.jpg

राम मंदिर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर अटकलों पर विराम लग गया है। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास ने भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का ऐलान कर दिया है। न्यास ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया है कि 22 जनवरी 2024 क? राम मंदिर ?? की प्राण प्रतिष्ठा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों ने इसका निमंत्रण-पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही इसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों का आभार जताया है। आइये जानते हैं अयोध्या में नए राम मंदिर की खास बातें..

क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बाबत ट्वीट कर कहा कि , आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।

मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा…

मंदिर की ऐसी है योजनाः विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय श्रीराम मंदिर निर्माण के पक्ष में आने के बाद इस मंदिर के निर्माण कार्य की जिम्मदारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को सौंपी गई है। ऐसा बनवाया जा रहा मंदिर

1. अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर 71 एकड़ में बनवाया जा रहा है। इसमें से 8 एकड़ में सिर्फ मंदिर होगा। मंदिर का मुख्य भवन 57400 वर्गफिट (360x235 फिट) में होगा। इस मंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ खर्च किए जाने का अनुमान है । इसके लिए श्रद्धालुओं ने 9000 करोड़ रुपये दान किया है। श्रद्धालुओं की ओर से देश भर से भेजी गईं राम नाम की ईंटों का ग्राउंड में किया जाएगा इस्तेमाल।

2. मंदिर के निर्माण का कार्य तीन चरण में होना है पहले चरण का कार्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा हो जाएगा। भगवान रामलला सरकार की प्रतिमा के निर्माण के लिए नेपाल में गंडकी नदी से शालिग्राम पत्थर लाया गया है, इसी से भगवान की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है।

3. ग्राउंड फ्लोर पर अष्टकोणीय गर्भगृह समेत पांच मंदिर गुड़ी मंडप, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कीर्तन मंडप आदि होंगे। इसी गर्भगृह में पीछे की ओर रामलला का आसन होगा। अष्टकोणीय गर्भगृह में कर्नाटक के ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर में प्रवेश के लिए सिंह द्वार होगा। यह मंदिर नागर शैली में बनवाया जा रहा है। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के दिन मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला को विराजमान कराने की योजना है। गर्भगृह में भगवान का आसन सोने का होगा, मंदिर का शिखर भी सोने का बनाया जा सकता है।

4. न्यास के सदस्यों के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में अभी बाल स्वरूप की प्रतिमा बहुत छोटी है, इससे एक बड़ी मूर्ति बनवाई जाएगी, जिसकी ऊंचाई 2.5 से तीन फिट होगी। इसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी, ताकि भगवान के दर्शन 19 फिट की दूरी से किया जा सके। गर्भगृह में 17 हजार ग्रेनाइट पत्थर लगेंगे। गर्भगृह का दरवाजा महाराष्ट्र से लाई गई सागौन की लकड़ी से बनेगा।

5. मंदिर के दूसरे फ्लोर के निर्माण का काम 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इस फ्लोर पर राम दरबार बनेगा, जहां भगवान राम तीनों अनुज, मां जानकी और हनुमानजी की प्रतिमाएं होंगी। तीसरा फ्लोर भी बनेगा, लेकिन यहां श्रद्धालुओं की एंट्री नहीं होगी। मंदिर का शिखर 161 फिट ऊंचा होगा।

6 . राम मंदिर ? की नींव 15 मीटर गहरी होगी। फाउंडेशन स्टोन से बना है, हर पत्थर 2 टन का है। मंदिर के तीनों फ्लोर में 366 स्तंभ होंगे। हर स्तंभ की ऊंचाई 19 फिट 11 इंच होगी। हर स्तंभ पर धर्म ग्रंथों के अनुरूप चित्र उकेरे जाएंगे।

7. मंदिर का निर्माण ऐसा कराया जा रहा है कि रामनवमी के दिन सूर्यदेव उनका तिलक करेंगे यानी सूर्य की किरणें सीधे भगवान तक यानी गर्भगृह तक पहुंचे। इसके लिए जब सूर्य सीधे दक्षिण में होंगे, तब मिरर और लेंस से सूर्य किरण को रिफ्लेक्ट कराकर भगवान के ललाट पर ले जाने की योजना है। इसके लिए आईआईटी रूड़की के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।

8. गर्भगृह के चारों ओर 14 फिट चौड़ा कॉरिडोर भी होगा, मंदिर से 25 से 27 मीटर की दूरी पर परकोटे का भी निर्माण होगा। इसकी ऊंचाई करीब 16 मीटर होगी। परकोटे पर दक्षिण पूर्व दिशा में विष्णु पंचायतन, उत्तर पूर्व में दुर्गाजी का मंदिर, ईशान कोण पर गणेशजी का मंदिर, अग्निकोण पर शंकरजी का मंदिर, उत्तर दिशा में अन्नपूर्णा माता, गर्भगृह के दक्षिण की ओर हनुमानजी का मंदिर होगा।

9. मंदिर परिसर के 3500 वर्ग मीटर क्षेत्र में चबूतरा होगा, 6.5 मीटर ऊंचे चबूतरे पर ही मंडपों का निर्माण हो रहा है। इन सब कार्यों के लिए 4.75 लाख क्यूबिक फिट पत्थर का इस्तेमाल हो रहा है। मंदिर का प्रवेश द्वार पूर्व और निकास द्वार दक्षिण में होगा।

10. मंदिर निर्माण के लिए जन्मभूमि पर 350 मजदूर और 1 हजार मजदूर-कारीगर राजस्थान के भरतपुर जिले में वंशी पहाड़पुर में मंदिर के लिए पिंक स्टोन निकाल रहे हैं। इसके अलावा मंदिर निर्माण के लिए मीरजापुर जिले से पत्थर लाए जा रहे हैं, जबकि भगवान की मूर्ति के लिए नेपाल में गंडक नदी से शालिग्राम की चट्टान लाई गई है।

11. मंदिर का निर्माण ऐसे कराया जा रहा है कि यह 1000 साल तक सुरक्षित रहेगा। हालांकि मंदिर में लोहे और स्टील का इस्तेमाल नहीं होगा और 6.5 रिक्टर स्केल पर भूकंप से इसे क्षति नहीं पहुंचेगी।

12. मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र भी बनाया जा रहा है। यहां 25 हजार श्रद्धालुओं के सामान रखने की व्यवस्था होगी।


13. मंदिर का आर्किटेक्ट मशहूर वास्तुविद गुजरात के चंद्रकांत सोमपुरा ने तैयार किया है।
14. मंदिर परिसर में एक प्रार्थना कक्ष, रामकथा कुंज, एक वैदिक पाठशाला, एक संत निवास, आगंतुकों के लिए छात्रावास, संग्रहालय, कैफेटिरया और अन्य सुविधाएं होंगीं।

वर्तमान मंदिर के अतीत से जुड़े तथ्य

इस मंदिर में पांचवीं बार गर्भगृह का निर्माण हो रहा है। इससे पहले 9 नवंबर 1989 विहिप नेताओं और साधुओं के एक समूह ने विवादित भूमि पर पूर्व में विवादित रही भूमि पर 7 क्यूबिक फिट गड्ढा खोदकर आधारशिला रख दी थी। यहां सिंहद्वार स्थापित किया था। बिहार के दलित नेता कामेश्वर चौपाल यहां पत्थर रखने वाले पहले लोगों में से थे। बाद में सुप्रीम कोर्ट के हिंदू पक्ष में फैसले के बाद श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का गठन किया गया और यह न्यास ही मंदिर का निर्माण कार्य करा रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी थी। अब जनवरी 2023 में इस मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है।

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम के भव्य मंदिर (Shri Ram temple Ayodhya ) का निर्माण कार्य जारी है। इस मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा होना है। इस बीच भगवान श्रीराम की मूर्ति के लिए नेपाल की गंडकी नदी से शालिग्राम चट्टान अयोध्या (Shaligram Stone Nepal)लाई जा चुकी है, जिससे भव्य प्रतिमा बनाए जाने की योजना है तो आइये जानते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम मंदिर के निर्माण की खास बातें...