टीकमगढ़(बडागांव).क्षेत्र के परा गांव के पास दर्दविदारक घटना में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की करंट से जलकर मौत हो गई। 11 हजार केव्ही के करंट के कारण कुछ ही पलों में बाईक के साथ युवक की बुरी तरह झुलसकर मौत हो गई। बडागांव थाना प्रभारी आर पी चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10-30 बजे परा निवासी प्रागी अहिरवार का 25 वर्षीय पुत्र स्वामी अपनी मोटर साईकिल से नरोसा नाला से अपने गांव परा की ओर जा रहा था।