18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

रास्ते में 11 हजार केव्ही की बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसके संपर्क में आते ही युवक और उसकी बाईक कुछ ही पलों में करंट के जोर से बुरी तरह झुलस गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

Jan 04, 2016

टीकमगढ़(बडागांव).क्षेत्र के परा गांव के पास दर्दविदारक घटना में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की करंट से जलकर मौत हो गई। 11 हजार केव्ही के करंट के कारण कुछ ही पलों में बाईक के साथ युवक की बुरी तरह झुलसकर मौत हो गई। बडागांव थाना प्रभारी आर पी चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10-30 बजे परा निवासी प्रागी अहिरवार का 25 वर्षीय पुत्र स्वामी अपनी मोटर साईकिल से नरोसा नाला से अपने गांव परा की ओर जा रहा था।

रास्ते में 11 हजार केव्ही की बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसके संपर्क में आते ही युवक और उसकी बाईक कुछ ही पलों में करंट के जोर से बुरी तरह झुलस गई। दर्दविदारक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। विद्युत वितरण कंपनी की इस लापरवाही पर विभाग के कनिष्ठ यंत्री एस के चौहान ने बताया कि गिलहरी के विद्युत लाइन पर चढ़ जाने के कारण विद्युत तार टूट गया। जिससे यह घटना घटित हुई।

ये भी पढ़ें

image