टीकमगढ़

अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, तोड़ी गई कई दुकानें

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को तोड़ दिया।

less than 1 minute read
May 29, 2025
Bulldozer action against encroachment in Faridabad (Representative Image: Patrika)

MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शासन-प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। गुरुवार को टीकमगढ़ नगर पालिक ने बारिश के मौसम को देखते हुए नालों और नालियों की सफाई अभियान को शुरू किया है। इस दौरान नालियों के ऊपर बनी पक्की दुकानों को तोड़ दिया गया।

दरअसल, शहर के कई हिस्सों में नालों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है। सेल सागर चौराहे के मौजूद नाले के ऊपर मकान का मिला था। यहां पर दुकान, साइबर कैफे और छत पर मोबाइल टावर लगा हुआ है। ऐसे ही हिमाचल गली से नरैया मोहल्ला तक जाने वाला नाला अतिक्रमण की चपेट में है। कटरा बाजार के मार्ग पर नाले के दोनों ओर दुकानें बनाकर नाला बंद कर दिया गया है।

नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि नालों पर बनाए गए अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

Updated on:
29 May 2025 01:45 pm
Published on:
29 May 2025 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर