टीकमगढ़Published: Mar 06, 2022 11:05:00 am
anil rawat
बसस्टैंड पर शिव मंदिर के पास कपड़ों में लपेट कर छोड़ गए थे लोग
टीकमगढ़. जिले में बेटियों को लावारिश हाल में छोडऩे के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है। शनिवार को ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोग डेढ़ से दो माह की बेटी को बसस्टैंड पर छोड़ गए है। सूचना पर लाइल्ड लाइन की टीम ने इस बेटी को अपनी सुरक्षा में ले लिया है।