scriptThen the girl child was found in an unclaimed condition | फिर लावारिश हालत में मिली लाड़ली, चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया | Patrika News

फिर लावारिश हालत में मिली लाड़ली, चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया

locationटीकमगढ़Published: Mar 06, 2022 11:05:00 am

Submitted by:

anil rawat

बसस्टैंड पर शिव मंदिर के पास कपड़ों में लपेट कर छोड़ गए थे लोग

Then the girl child was found in an unclaimed condition
Then the girl child was found in an unclaimed condition

टीकमगढ़. जिले में बेटियों को लावारिश हाल में छोडऩे के मामले थमते नजर नहीं आ रहे है। शनिवार को ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोग डेढ़ से दो माह की बेटी को बसस्टैंड पर छोड़ गए है। सूचना पर लाइल्ड लाइन की टीम ने इस बेटी को अपनी सुरक्षा में ले लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.