6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: 9 महीने के मासूम बच्चे समेत कुएं में गिरी मां, दोनों की मौत

बडला गांव में रविवार सुबह खेत पर गई 24 वर्षीय विवाहिता एवं उसके 9 माह के मासूम की बिना मुंडेर के कुएं गिर गई।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Nupur Sharma

Jun 26, 2023

9_month_old_baby_and_mother_died_after_falling_into_well_in_tonk_rajasthan.jpg

टोंक/देवली। बडला गांव में रविवार सुबह खेत पर गई 24 वर्षीय विवाहिता एवं उसके 9 माह के मासूम की बिना मुंडेर के कुएं गिर गई। इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाकर यहां राजकीय अस्पताल लेकर आई। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


यह भी पढ़ें : शादी समारोह से लौटते रहे परिवार पर किया पथराव, 2 साल के बच्चे की मौत

मृतका के भाई की रिपोर्ट बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।नासिरदा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि मृतका के भाई महेंद्र पुत्र सूरजकरण जाट निवासी केकड़ी जिला अजमेर ने रिपोर्ट दी है। इसमें उसकी बहन संगीता पत्नी रामराज जाट निवासी बडला के कुएं पर पैर फिसलने से हादसा घटित होने की आशंका जताई है।


यह भी पढ़ें : चुनावी साल में गहलोत सरकार फिर लाई भर्तियां, बदले कुछ नियम

रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन 9 माह के भांजे रविंद्र को साथ लेकर कुएं पर गई थी। काफी देर तक भी वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाशी ली। लेकिन आस पास नजर नहीं आई। जब कुएं में देखा तो मां एवं मासूम बेटा कुएं में तैरता नजर आए। ग्रामीणों की मदद से कुएं से उनको निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए है।