9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेमिनार में बताया अमीर खां का राजपूताना के रजवाड़ों से संबंध

टोंक महोत्सव में हुई कई प्रतियोगिताएंटोंक. जिला प्रशासन, टोंक महोत्सव समिति और अंजुमन सोसायटी खानदान-ए-अमीरिया की ओर से मनाए जा रहे टोंक महोत्सव में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। महोत्सव के तहत मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Nov 17, 2022

सेमिनार में बताया अमीर खां का राजपूताना के रजवाड़ों से संबंध

सेमिनार में बताया अमीर खां का राजपूताना के रजवाड़ों से संबंध

सेमिनार में बताया अमीर खां का राजपूताना के रजवाड़ों से संबंध
टोंक महोत्सव में हुई कई प्रतियोगिताएं
टोंक. जिला प्रशासन, टोंक महोत्सव समिति और अंजुमन सोसायटी खानदान-ए-अमीरिया की ओर से मनाए जा रहे टोंक महोत्सव में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। महोत्सव के तहत मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


सोसायटी के प्रवक्ता जुनेद असलम ने बताया कि प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में देवलाल गुर्जर प्रथम तथा जूनियर वर्ग में सानिया अख्तर प्रथम रही। प्रतियोगिता में अंजलि साहू, तंजिला, तनीषा, कुमसुम तमोली, कनझुन कपूर, व कनिसा साहू ने भी हिस्सा लिया। शाम को खलील क्लब में लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी थे।

उन्होंने खेल को लेकर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। सोसायटी अध्यक्ष यूनुस खान ने बताया कि शुक्रवार को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, कुश्ती, ऑल इंडिया मुशायरा, रविवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता, शाम-ए-गजल तथा २१ नवम्बर को पुरस्कार वितरण और समापन समारोह अरबी फारसी शोध संस्थान में होगा।


इस दौरान सोसायटी महासचिव साहबजादा हामिद अली खां, मुमताज राही, राशिद नकवी, अब्दुल मुनीम खां, अनवर अली बबली, अब्दुल वसी, अरशद खान, सुरेश पाल आदि मौजूद थे।

अमीरूद्दौला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर हुआ सेमिनार्र
रॉयल फेमिली वेलफेयर सोसायटी (रजिस्टर्ड) के तत्वावधान में रियासत स्थापना के उपलक्ष में मनाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम नवाब अमीरूद्दौला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर सेमिनार व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम हुआ।


सोसायटी सदर मोहम्मद अहमद 'भय्यूÓ ने बताया कि सेमिनार में डॉ. नीतू चौधरी ने रियासतकालीन टोंक की संस्कृतिÓ, डॉ. अनुपमा कौशल ने 'अरली स्ट्रगल ऑफ अमीर खांÓ, डॉ. प्रीति जैन ने 'अमीर खां के व्यक्तित्व का कोमल पक्षÓ, डॉ. रजनी तसीवाल ने 'अमीर खां की राजनीतिक संधियांÓ, डॉ. शकीला नकवी ने 'भारतीय राजनीति में अमीर खां का आगमनÓ, यास्मीन फातिमा ने 'ए ट्रू फ्लावर ऑफ ब्रेव अमीर खांÓ, डॉ. सीमा वर्मा ने 'अमीर खां का राजपूताना रजवाड़ों से संबंधÓ, डॉ. अनुजा शर्मा ने 'अमीर खां का व्यक्तित्वÓ, लुबना आकिल ने 'नवाब अमीर खांं की बहादुरीÓ राजकीय महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. पान मल पहाडिय़ा ने 'अमीर खां एवं जसवन्त राव होल्कर का राजनैतिक व भौगोलिक दृष्टिकोणÓ, तथा डॉ. कजोड़ मल बैरवा ने 'अमीर खां का भारतीय राजनीति पर प्रभावÓ विषयों पर विचार व्यक्त किए एवं पत्र वाचन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. अजीजुल्लाह शीरानी, अध्यक्ष साबिर हसन रईस और विशिष्ट अतिथि अब्दुल मोही खान व एजाजुर्रहमान खां ने पुस्तक का विमोचन किया। संचालन डॉ. सादिक अली ने किया। इस अवसर पर सैयद नजीर हसन, डॉ. राशिद मियां, कृष्णगोपाल मीणा, मोहम्मद बाकिर हुसैन, अब्दुल कवी खान, खुर्शीद अनवर, वहीदुर्रमान अंजुम, मुमताज अली खां व आबिद शाह आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग