scriptछलकने के लिए आतुर हो रहा बीसलपुर बांध, जलस्तर हुआ इतना, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ | Bisalpur Dam Live Status Update Dam Water Level Today 18 august | Patrika News
टोंक

छलकने के लिए आतुर हो रहा बीसलपुर बांध, जलस्तर हुआ इतना, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

Bisalpur Dam Live Water Level Today 18 august: बीसलपुर डेम में काउंट डाउन शुरू हो गया है। बांध छलकने को आतुर है। डेम का जलस्तर दोपहर तीन बजे तक 315.13 आरएल मीटर पहुंच गया है।

टोंकAug 18, 2019 / 03:59 pm

Kamlesh Sharma

Bisalpur Dam

बीसलपुर बांध (फोटो: पत्रिका)

टोंक। Bisalpur Dam Live Water Level Today 18 august: बीसलपुर डेम में काउंट डाउन शुरू हो गया है। बांध छलकने को आतुर है। डेम का जलस्तर दोपहर तीन बजे तक 315.13 आरएल मीटर पहुंच गया है। त्रिवेणी 2.90 मीटर बनी हुई है। डेम का कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर है।
माना जा रहा है कि जल्द ही बांध के गेट खुलने की खुशखबरी मिल सकती है। फिलहाल प्रशासन मौके पर है। वहीं पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई है। बांध के गेट खुलने की उम्मीद में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। पानी की बंपर आवक के बाद इस साल जल संसाधन विभाग सिंचाई के लिए भी नहरों में पानी छोडऩे पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि बीसलपुर को टोंक, अजमेर औऱ राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाता है।
पाली में 24 घंटे में 13 इंच बारिश, नदी-नालों में बहे 4 जने, भारी बारिश का अलर्ट जारी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसमें बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद प्रवाह क्षेत्र में मुनादी कराने तथा सभी प्रकार की सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
बीलसपुर बांध का जलस्तर अपडेट ( Bisalpur Dam Live Status Update )


दोपहर 3 बजे तक
315.13 आरएल मीटर
टीएमसी 36.103
त्रिवेणी 2.90 मीटर


दोपहर 2 बजे तक
315.09 आरएल मीटर
त्रिवेणी 3 मीटर
अब तक कुल 33.822 टीएमसी पानी आया।
12 बजे तक
315.07 आरएल मीटर
त्रिवेणी 3 मीटर

11 बजे तक
315.04 आरएल मीटर
टीएमसी मे 35.471
त्रिवेणी 3 मीटर

सुबह 10:00 बजे तक
315.02 आरएल मीटर
35.330 टीएमसी
त्रिवेणी 3 मीटर

सुबह 9 बजे तक
315 आरएल मीटर
टीएमसी में 35.190
त्रिवेणी 3 मीटर
सुबह 8 बजे
314.98 आरएल मीटर
टीएमसी 35.052 का भराव
त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर

रात 1 बजे
314.76 आर एल मीटर
त्रिवेणी 370 मीटर
कुल 33.537 टीएमसी पानी आया

भराव
पहली बार छलका बांध : 2004 में
पहली बार सूखा: वर्ष 2010 में
बांध बनने के बाद अब तक 2004, 2006, 2014 और 2016 में छलका बांध
पूर्ण भराव में जमीन स्तर से 20 मीटर उंचाई तक भरता है बांध में पानी

Home / Tonk / छलकने के लिए आतुर हो रहा बीसलपुर बांध, जलस्तर हुआ इतना, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो