scriptपाली में 24 घंटे में 13 इंच बारिश, नदी-नालों में बहे 4 जने, भारी बारिश का अलर्ट जारी | Heavy Rain alert in pali Rain weather Forecast 16 august | Patrika News

पाली में 24 घंटे में 13 इंच बारिश, नदी-नालों में बहे 4 जने, भारी बारिश का अलर्ट जारी

locationपालीPublished: Aug 16, 2019 07:55:40 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Heavy Rain alert in Pali : जिले में पिछले 24 घंटे में पाली पर इन्द्र जमकर मेहरबान ( Heavy Rain in Pali) हुए। तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के सबसे बड़े जवाई ( Jawai Dam ) सहित अन्य बांधों में भी पानी की आवक तेज हो गई है।

Heavy Rain alert in pali
पाली। Heavy Rain alert in Pali : जिले में पिछले 24 घंटे में पाली पर इन्द्र जमकर मेहरबान ( Heavy Rain in Pali) हुए। तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के सबसे बड़े जवाई ( Jawai Dam ) सहित अन्य बांधों में भी पानी की आवक तेज हो गई है।
जिले में 24 घंटे में 13 इंच बारिश हुई है। एक महिला समेत चार जनें नदी-नालों में बह गए। महिला का शव निकाल लिया गया। शेष तीनों की तलाश की जा रही थी। दो लोगों को डूबने से बचा लिया गया। अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस कारण जिला कलक्टर ने शनिवार को निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
एक महिला समेत चार जनें नदी-नालों में डूबे
बाली तहसील के दांतीवाड़ा गांव में गीता पुत्री केसाराम मेघवाल की डूबने से मौत हो गई। रायपुर में गणेशराम तथा कुशालपुरा में ढगलाराम पानी में बह गए। रोहट के निकट गढवाड़ा रपट पर बांडी नदी में बाड़मेर के कीड़ा निवासी हनुमानराम व सेवाराम पानी में बह गए। सेवाराम को बचा लिया गया, जबकि हनुमानराम का पता नहीं चला।
राजस्थान में भारी बारिश से यहां बिगड़े हालात, बीसलपुर बांध में आया इतना पानी

नदी-नालों में पानी उफान पर
नदी-नालों में पानी उफान पर होने से बांधों में पानी की आवक तेज हो गई है। बारिश से किसानों के चेहरे खिलने लगे हैं तो बस्तियों व कॉलोनियों में पानी का भराव होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। निचली कॉलोनी व बस्तियों के घरों में पानी का भराव होने से लोग अन्य घरों में जाकर बैठ गए हैं। कई मकानों व भवनों की छतें भी बारिश के पानी से टपकने लगी हैं। इससे खतरा बना हुआ है।
ट्रेनों का बदला मार्ग
जोधपुर रेल मंडल के पाली-जोधपुर रेल मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इससे कई ट्रेनें जिले में अटक गई हैं। शहर के रेलवे स्टेशन के आसपास की पटरियां भी पूरी तरह से पानी में डूब गई है। इससे ट्रेनों के आवागमन में भी परेशानी हो रही है। बिकानेर-बांद्रा पाली के रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। वहीं रणकपुर एक्सप्रेस राजकियावास व रतलाम केरला रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। वहीं मारवाड़ जंक्शन व फालना रेलवे स्टेशन पर खड़ी सिकन्दराबाद व गंगानगर एक्सप्रेस को अब वाया फुलेरा होकर रवाना किया गया है।
पुराने पुल को छूने का आतुर चम्बल, खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर पहुंची, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

जवाई सहित अन्य बांधों में हो रही आवक
शाम 05.00 बजे तक जवाई बांध का गेज 25.90 फीट हो गया है। वहीं सेई बाधं का गेज 03.50 मीटर हो गया है। इस बांध में अभी आवक जारी है। हेमावास बांध में 25 फीट, सादड़ी-राणकपुर बांध 61.00 फीट, फुलाद बांध 20.00 फीट, लूनी बांध पर चादर का लेवल पौने तीन फीट पहुंचा गया है।
सेवाड़ी का प्रमुख बांध का गेज 20.05 फीट पहुंचा गया है। राजपुरा बांध 09.40 फीट, जूना मालारी 12.50 फीट, केसुली बांध 08.00 फीट, मुथाणा बांध 04.10 फीट हो गया है। डिंगोर बांध ओवरफ्लो हो गया है। यहां 2 इंच की चादर चल रही है। इसके साथ ही अन्य बांधों व तालाब में पानी की आवक जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो