टोंक

लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा

देवली उपखंड की ग्राम पंचायत नगरफोर्ट में लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोष से एक हॉल मय शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है।  

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा

नगरफोर्ट . देवली उपखंड की ग्राम पंचायत नगरफोर्ट में लोकार्पण के एक माह बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक कोष से एक हॉल मय शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। अधिकारियों ने वाहवाही लूटने व आचार संहिता लगने के जल्दीबाजी में विधायक ने इसका लोकार्पण कर दिया था। खास बात तो यह है कि अधूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हॉल व टॉयलेट का निर्माण भी बंद है।

निर्माण पूरा कराए बिना किया लोकापर्ण

नगरफोर्ट में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक हॉल मय टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण पूरा कराए बिना ग्राम पंचायत ने दबंगता दिखाते हुए विधायक हरिश्चंद्र मीना से लोकार्पण करवा दिया। अंदर का काम अधूरा है। अधिकारियों ने भवन के अंदर की स्थिति नहीं देखी और रंगी-पुती दीवारें देखकर 21 सितम्बर को विधायक हरिश्चंद्र मीना से लोकार्पण करा दिया।

पट्टिका ग्राम पंचायत भवन में रखी हुई है


लोकार्पण पत्थर पर जनप्रतिनिधियों के नाम लिखे हैं। लोकार्पण पट्टिका भी लोकार्पण की जगह नहीं होकर पट्टिका ग्राम पंचायत भवन में रखी हुई है। लोकार्पण के डेढ़ माह बाद भी पंचायत घर अधूरा पड़ा है। शौचालय की फर्श, सीट व दरवाजे नहीं लगाए गए हैं। पाइप लाइन भी अधूरी पड़ी है। बिजली फिङ्क्षटग भी
नहीं हुई। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी आलोक माहेश्वरी ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर बीच में कोर्ट स्टे आ गया था। स्टे हटने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया है, जल्दी ही निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा ।

Published on:
29 Oct 2023 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर