टोंक

कोरोना की मंदी होगी दूर, बाजार में बरसेगा धन

दो साल कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह से टूट चुके व्यापार को इस बार दीपावली व त्यौहारी खरीदारी बाजार की खोई रौनक लौटाने के आतुर है।  

less than 1 minute read
Sep 27, 2022
कोरोना की मंदी होगी दूर, बाजार में बरसेगा धन

टोंक. दो साल कोरोना संक्रमण के कारण पूरी तरह से टूट चुके व्यापार को इस बार दीपावली व त्यौहारी खरीदारी बाजार की खोई रौनक लौटाने के आतुर है। बाजार में एक माह पहले से ही छोटे से लेकर बड़े व शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों ने सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है। बाजार में आए दिन नए-नए एडवांस आर्डर मिलने से व्यापारी ने भी इसको पूरा करने की तैयारी कर ली है। व्यापारियों का मानना है कि इस बार बाजार में लक्ष्मी की जमकर बरसात होगी।


ये बोले व्यापारी

ग्राहक टीवी, फ्रिज आदि छोटे आइटम की अपेक्षा बड़े साइज के अधिक पसंद कर रहा है। सामान की कीमत की जगह आज उसकी गुणवत्ता देखी जा रही है। ग्राहक अधिक पैसा देकर अच्छी क्वालटी पर ध्यान दे रहा है। अंकुर कुमावत

नवरात्र के पहले दिन से ही बाजार में हलचल बढ़ गई है। ग्राहकों में खरीदारी के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। दीपावली की खरीदारी भी लोगों ने अभी से ही शुरू कर दी है। रामराय यादव,

दो वर्ष कोरोना के संक्रमण के कारण बजार में छाई मंदी इस बार हटने लगी है। इस बार बाजार अच्छा चलेगा। ग्राहकों का रुझान अब गूगल टीवी की ओर बढ़ा है। ग्राहक का क्वालटी पर ध्यान है। आशिष सैनी

समय के अनुसार लोगों में नए आइटम के प्रति रूझान बढ़ रहा है। अब ग्राहक स्मार्ट प्रोडक्ट की मांग करने लगा है। नवरात्र के पहले दिन अच्छी शुरूआत हुई है। सभी प्रकार के उत्पाद बाजार में मौजूद है। ओम जैन,

Published on:
27 Sept 2022 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर