
बाड़े पर एकाधिकार को लेकर झगड़ा, महिला समेत छह जने घायल
बाड़े पर एकाधिकार को लेकर झगड़ा, महिला समेत छह जने घायल
टोंक जिले के टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के गांगोलाव में बाड़े के एकाधिकार को लेकर एक समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी के बाद हुए झगड़ा में महिला समेत छह जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को एम्बुलेंस से टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच जनों को रेफर किया है। थानाप्रभारी रोडूलाल ने बताया कि बगड़ी निवासी शिवराज गुर्जर बुधवार को गांगोलाव स्थित बाड़े पर एकाधिकार को लेकर खम्भे गाडऩे गया।
जहां पड़ोसी गोपाल जाट के विरोध करने पर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। थोड़ी देर में दोनों पक्षों में कहासुनी, संघर्ष में तब्दील हो गई। इसमें गोपाल जाट व उसके पुत्र अमित, सुमित व सचिन तथा गीता तथा दूसरे पक्ष से शिवराज गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर, सूचना पर टोडारायसिंह थाने के एएसआई सत्यनारायण वर्मा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी टोडारायसिंह लेकर आए, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद गोपाल जाट व उसके पुत्र अमित, सुमित व सचिन को रेफर किया गया। पुलिस ने बताया पीडि़त पक्षों की ओर प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जांच कार्रवाई की जाएगी।
रुपए नहीं लौटाए तो दे दी जान
बरोनी थानान्तर्गत के गांव सरदारपुरा में 55 वर्षीय एक जने ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बरोनी पुलिस मौके पर पहुंची। बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार को ओमप्रकाश (55) पुत्र लादूराम बैरवा निवासी सरदारपुरा सोहेला अपने खेत पर बुधवार की सुबह एक पेड़ पर अपनी साफी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब परिजन खेत पर पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न साक्ष्य जुटाए। एफएसएल टीम को टोंक से बुलवाया। इसके बाद शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सआदत अस्पताल टोंक ले गए।
जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि उसके पिता ओमप्रकाश ने करीब 60 हजार रुपए तीन चार लोगों को दे रखे थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा रहे थे। इससे व्यस्थित होकर मेरे पिता को आत्महत्या के लिए विवश कर दिया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
06 Dec 2023 07:28 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
