31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

बनास में बहा चार टीएमसी पानी, इतने में ईसरदा बांध के गेट खुल जाते

बीसलपुर बांध: ईसरदा बांध के प्रथम फेज में होगा 3.24 टीएमसी का जल भराव

Google source verification


राजमहल. बीसलपुर बांध के पूर्ण भराव होने के बाद गत शुक्रवार को खोले गए गेट से अब तक चार टीएमसी पानी छोड़ा जा चुका है। समय रहते बनास नदी पर ईसरदा बांध के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाता तो उसके भी अब तक गेट खुल जाते।
बीसलपुर बांध से पूर्ण जलभराव के बाद व्यर्थ बहते पानी के उपयोग के लिए ईसरदा बांध 2008 से अब तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है। यहां तक कि ईसरदा बांध का प्रथम फेज भी अभी अधूरा है। बीसलपुर बांध के गत शुक्रवार को पूर्ण जलभराव होने के बाद से बनास नदी में की जा रही पानी की निकासी के तहत मंगलवार सुबह 6 बजे तक बांध से बनास नदी में कुल 4 टीएमसी पानी बह चुका है, जो ईसरदा बांध के प्रथम फेज में बनने वाले प्रथम फेज के जलभराव 3.24 टीएमसी पानी से अधिक है। राज्य सरकार की अनदेखी के कारण कछुआ चाल से हो रहा ईसरदा बांध का निर्माण कार्य अभी प्रथम फेज तक का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। गौरतलब है कि ईसरदा बांध के प्रथम फेज के निर्माण कार्य पूर्ण होने का समय आगामी 30 दिसम्बर है। प्रथम फेज के दौरान बांध की कुल जल भराव क्षमता 3.24 टीएमसी है।