
मालपुरा गंदगी के ढेर के पास बैठकर सब्जी बेचती महिलाएं।
मालपुरा. नगरपालिका कार्यालय में जहां पालिकाध्यक्ष पालिका कार्यालय में कम नजर आती हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी के भी एक सप्ताह के अवकाश पर चले जाने से पालिका कार्यालय रामभरोसे हो गया। इससे अपने दैनिक कार्य के लिए नगरपालिका में आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।
नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा के एक सप्ताह के अवकाश पर चले जाने तथा कार्यभार अन्य किसी पालिकाकर्मी के पास नहीं होने से पालिका में रोजमर्रा के काम लेकर आने वाले लोगों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
प्रतिपक्ष नेता व पार्षद मरगूब अहमद ने बताया कि वार्ड 3, 4, 5, 6 , 16 , 17 व 19 सहित कस्बे में जगह-जगह गन्दगी का आलम है। इस सम्बन्ध में जब सफाईकर्मियों से वार्ता करने पर सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टर चालकों व सफाईकर्मियों को भुगतान नहीं मिलने की वजह से सफाई कार्य नहीं किए जाने की बात सामने आई। वहीं नगरपालिका क्षेत्र में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए चलाए गए ऑटो कीपर भी चालकों के अभाव में नगरपालिका परिसर में धूल चाट रहे हैं।
नगरपालिका में लगे कर्मचारी भी विभाग के हाकिम ही नहीं होने से वो भी नदारद रहने लगे हैं। वहीं नगरपालिका के अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते कचरे के ढेर के पास ही फल-सब्जी बेचने वाली महिलाएं बैठती हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि वो एक सप्ताह का अवकाश पर हैं। पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं होने की उन्हें जानकारी में नहीं है।
अधिशासी अधिकारी मनमानी करते हैं
पूर्व में हुए सफाई टेण्डरों को अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने निरस्त कर मनमर्जी सें सफाई व्यवस्था का टेण्डर किया हुआ है, जिनका भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा मेरी जानकारी में नहीं हैं।
सपना जैन, पालिकाघ्यक्ष, मालपुरा
अनदेखी कर रहा प्रशासन
मालपुरा. नगरपालिका की अनदेखी के कारण मानसून पूर्व नालों की सफाई नहीं करवाए जाने से इस बार बारिश आने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड, सिन्धी कॉलोनी, ट्रक स्टैण्ड, रैती मोहल्ला व नवीन मण्डी बाजार में उत्तम रसगुल्ला के पास स्थित नालों की लम्बे समय से सफाई नहीं होने से प्रतिदिन दुर्गंध का वातावरण बना रहता है।
इसी क्रम में बस स्टैण्ड, जनता कॉलोनी, महावीर मार्ग क्षेत्र के नालों की सफाई नहीं करवाए जाने से इन कॉलोनियों में हल्की बरसात से ही पानी जमा हो जाता है तथा बरसात का पानी दुकानों व मकानों में प्रवेश कर जाने से घरेलु सामान खराब हो जाता है।
Published on:
21 May 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
