14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: आजीविका एवं कौशल विकास मेले सांसद ने छात्राओं और निर्धन महिलाओं को उपहार व नगद राशी दे किया सम्मान

सरकार महिलाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलओं का समाज में सम्मान हो।  

2 min read
Google source verification
 वित्तिय सहायता ऋण वितरित

निवाई. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जिला स्तरीय आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया।

निवाई. शहर में 80 फीट रोड पर स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जिला स्तरीय आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद जौनापुरिया, विधायक हीरलाल रैगर एवं जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके की।


मुख्य अतिथि सांसद जौनापुरिया ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलओं का समाज में सम्मान हो। विधायक हीरालाल रैगर ने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है। वहां देवताओं निवास करते है। जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि आज महिलाएं राजनीति सहित हर क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर राष्ट्र के निर्माण मेंं भागीदारी निभा रही हैं।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ ने कहा कि शिक्षित महिला से ही देश व समाज का विकास होगा। जिला परियोजना प्रबन्धक डॉ. मुकेश चावला ने बताया कि समारोह में अतिथियों द्वारा 39 महिला समूहों को आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख रूपए एवं 30 महिला समूहों को बड़ौदा बैंक से एक करोड़ 20 लाख रुपए की वित्तिय सहायता ऋण वितरित किए एवं 3 बेरोजगार युवकों को जॉब ऑफर कार्ड दिए गए।

उन्होंने बताया कि मेले में 700 महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सूरजकिरण तिवाड़ी, विकास अधिकारी हनुमान मीणा, अधीक्षण अभियंता अजय बंसल, सहायक अभिंयता रामगोपाल सेवलिया, अशोक जैन, जिला बैंक प्रबन्धक डीके नागपाल, मातृछाया संस्थान अध्यक्ष नीलिमा अजमेरा, सरपंच कमलेश चावला एवं सरपंच ममता शर्मा सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


विद्यालय का लोकार्पण किया

बंथली. सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर व प्रोत्साहित कर बालक-बालिकाओं को शिक्षा के मंदिर से जोड़ रही है। ये बात विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत हुए ठीकरिया कलां विद्यालय के लोकार्पण समारोह में शुक्रवार देर शाम कही।

देवली प्रधान शकुन्तला वर्मा, उपप्रधान रमेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने लाभदायक योजनाओं का सफल संचालन कर आमजन की मंशास्वरूप किए कार्यो ने प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाई है। समारोह को दूनी भाजपा देहात अध्यक्ष बनवारी जाट ने भी सम्बोधित किया।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर ग्रामवासियों सहित विद्यालय परिवार की ओर से विधायक गुर्जर के प्रयासों पर आभार जताकर फूल-मालाओं से लाद लाद दिया। इस मौके पर रामलक्ष्मण शर्मा, महावीर सेन, विधायक के सुरक्षाकर्मी छोटूलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।