टोंक

बिना मुण्डेर का कुआं बना दुर्घटना का सबब, 40 फीट गहरे कुएं में बछड़ा गिरकर हुआ घायल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Mar 08, 2019
बिना मुण्डेर का कुआं बना दुर्घटना का सबब, 40 फीट गहरे कुएं में बछड़ा गिरकर हुआ घायल

झिलाय. कस्बे के शनिचर मंदिर स्थित बगीची में गुरुवार दोपहर बिना मुण्डेर के कुएं में गिरे एक बछड़े बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर निकाल कर उपचार करवाया।


जानकारी अनुसार मंदिर स्थित बगीची में मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे। तभी बगीची में घूम रहा एक गाय का बच्चा अचानक कुएंं में गिरने बच्चें चिल्लाएं।


आवाजे सुन आए लोगों कुएं में देखा तो एक बछड़ा करीब करीब 40 फीट गहराई पर पड़ा हुआ था। इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुएंं में उतरकर बछडे को रस्सों से बांधकर मोहल्ले वासियों की मदद से बाहर निकाला।

इसके पश्चात पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश जैन ने मौके पर पहुंचकर घायल बछड़े का उपचार किया।
इस दौरान बजरंग दल के प्रखण्ड़ सह सुरक्षा प्रमुख रविप्रकाश खोड़ा, गोलू नायक, जयनारायण रैगर, रामलाल , बन्ना नायक, मोती रैगर, भवानी प्रजापत, शैरू खान, नीरज कुमार राजोरिया, हरजीलाल रैगर, गोपाल नकवाल, आकाश निराला समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

हाई वोल्टेज से उपकरण फुके

आवां. कस्बे के घरों में बुधवार अर्थिंग फैल होने से हाई वोल्टेज प्रवाहित हो गया, जिससे हजारों के उपकरण फुक गए। कृष्ण गोपाल जांगिड़, दुर्गा लाल चन्देल, मुकेश, सौभागमल, पुरुषोत्तम सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने आवां सरपंच राधेश्याम को ज्ञापन सौंपकर हुए नुकसान की भरपाई के साथ तकनीकी खामियां दूर करवाने की मांग की है।

पीडि़तों ने बताया कि शाम 6 बजे उनके घरों में अधिक वोल्ट आने से मोटर, स्टार्टर, टीवी, बल्ब सहित बिजली के अन्य उपकरणों में धुआ उठने लगा। गनीमत रही कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर तुरन्त बिजली बन्द करने से बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणो ने बताया कि क्षेत्र के बाशिन्दों ने खराब बे्रकर और क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों व उपकरणों को नए लगाने के लिए पहले भी ज्ञापन दिया था, जिस पर पुराने ब्रेकरों की ही मरम्मत कर औपचारिकता पूरी कर दी गई है।

Published on:
08 Mar 2019 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर