
राजस्थान पत्रिका की ओर से व परिवहन विभाग के सहयोग से आयोजित ‘आइए बचाएं जीवन’ कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों, ग्रामीणों तथा अधिकारियों ने शपथ ली।
टोंक. हम घर जाकर सबको बताएंगे कि यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर हादसा होता है। हादसे में जब कोई अपना बिछुड़ता है तो उसकी याद जिंदगी भर पूरे परिवार को दु:खी करती है, लेकिन हम परिवार के साथ ऐसा नहीं होने देंगे। यातायात नियमों की परिवारवालों से भी पालना कराएंगे और बड़े होकर हम भी करेंगे। कुछ ऐसी ही शपथ पीपलू के जीवन ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका की ओर से व परिवहन विभाग के सहयोग से आयोजित ‘आइए बचाएं जीवन’ कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों, ग्रामीणों तथा अधिकारियों ने ली।
मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने कार्यक्रम में कहा कि बच्चों का मन कोमल होता है। यही कारण है कि परिवार का हर सदस्य उनकी हर बात मानता है। बच्चों को चाहिए कि वे परिवार के सभी सदस्यों से कहें कि वे जब भी वाहन चलाएं यातायात नियमों की पालना करें। पड़ोसियों व रिश्तेदारों से भी कहें कि वे भी बाइक चलाने पर हेलमेट तथा चौपहिया वाहन चलाने पर सीट बैल्ट का उपयोग करे। ऐसा हो गया तो वो दिन दूर नहीं जब जिले में दुर्घटना में किसी की जान नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि जिले में दुर्घटना तथा उनमें मृतकों की संख्या में कमी आई है, लेकिन और कोशिश करनी होगी।
हादसों का सबब
जिला परिवहन अधिकारी आर. के. चौधरी ने कहा कि सरकार ने गांव-ढाणियों में भी अब सडक़ें बनवा दी हैं। इससे गांवों में वाहनों की संख्या बढ़ी है। आंकड़ों पर नजर डाले तो हर घर में अब वाहन हो गए हैं। लगभग परिवार का हर सदस्य वाहन चलाता है। ऐसे में कई बार नियमों की पालना नहीं की जाती। इससे हादसे होते हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ पर वाहनों की रफ्तार भी बढ़ी है।
ऐसे में चालक की लापरवाही हादसों का सबब बन रही है। दुर्घटना का दंश परिवार ही समझ सकता है कि उसका लाड़ला उससे बिछुड़ गया। हम सबको चाहिए कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बैल्ट तथा नियमों की पालना की जाए। शिव शिक्षा समिति सरोली के निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने कहा कि हम लक्ष्य लेकर चलें कि वाहन चलाते समय नियमों की पालना करने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
हम इसमें सफल हो गए तो दुर्घटनाएं नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करनी चाहिए। बच्चे भी बड़े होंगे, लेकिन उन्हें अभी से समझना चाहिए कि नियमों की पालना करना सबके लिए अच्छा होता है। हादसे में लापरवाही एक की होती है, लेकिन सजा दोनों वाहनों में बैठे लोगों को भुगतनी पड़ती है।
ऐसे में सब ध्यान रखें कि हम यातायात नियमों की पालना करेंगे। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार दौलतसिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले अतिथियों का माला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही स्मृति चिह्न दिए गए। परिवहन विभाग की उपनिरीक्षक विनिता चतुर्वेदी ने यातायात नियमों की जानकारी देकर विद्यार्थियों से सवाल पूछे।
समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने सभी को नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डी. डी. गुप्ता ने कवि व शायराना अंदाजा में किया। उन्होंने भी नियमों की पालना करने को कहा। उनके संचालन की लोगों ने तारीफ की। पत्रिका के जिला प्रभारी रवि माथुर ने आभार व्यक्त किया।
बंद हों मनमर्जी के कट
अध्यक्षता कर रहे टोंक विधायक अजीत मेहता ने कहा कि सडक़ हादसों में कमी लाने की जरूरत है। ये कार्य परिवार के छोटे बच्चे बेहतर ढंग से कर सकते हैं। बच्चों को बात सब मानते हैं। ऐसे में बच्चे इसकी शुरुआत परिवार तथा मोहल्ले से करें। उन्होंने कहा कि आप अभी बड़े होने पर वाहन चलाएंगे। अभी से यातायात नियमों की जानकारी रखोगे तो बड़े होकर सावधानी से वाहन चलाओगे।
उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ लापरवाही बरती जा रही है, जिससे हादसे हो रहे हैं। ये हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्वाधिक हो रहे हैं। इसका कारण है कि हाइवे पर नियमों के विपरीत मनमर्जी से कट छोड़ दिए गए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक तथा परिवहन अधिकारी से कहा कि वे टोल प्रभारी से वार्ता कर हाइवे के अवैधानिक कट बंद कराएं। जहां अण्डरपास की जरूरत है वहां इसका निर्माण कराया जाए। उन्होंने छान गांव में अण्डरपास की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि छान बायपास पर अण्डरपास नहीं होने से सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है।
दुर्घटनाएं भुलाई नहीं जा सकती
विशिष्ट अतिथि टोंक पंचायत समिति के प्रधान जगदीश गुर्जर ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाएं भुलाई नहीं जा सकती। परिवार का सदस्य बिछड़ता है तो जिदंगी में ठीस छोड़ जाता है। कई परिवार ऐसे देखे हैं, जिनका मुखिया चला गया और परिवार दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो गया। ऐसा तब नहीं होगा जब नियमों की पालना की जाए। हालांकि इसमें सुधार हुआ है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक हादसों में कमी आई है ये जिले के लिए अच्छी खबर है, लेकिन विद्यार्थी इसमें और सुधार कर सकते हैं।
इन स्कूलों के विद्यार्थी हुए शामिल
कार्यक्रम में पीपलू के एक दर्जन कॉलेज व विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें जीवन ज्योति उच्च माध्यमिक, विवेकानंद उच्च प्राथमिक, विवेकानंद कॉलेज, संस्कार महाविद्यालय, आर. के. उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, विकास पब्लिक माध्यमिक स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय, शारदा माध्यमिक विद्यालय तथा नेहरू माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी शामिल थे।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम सीताराम मोहनाबाद, भाजपा के कालू बागड़ी, राजवीर चौधरी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र दगोलिया, राजाराम मेहरा, रामरतन प्रजापत, बनवारीलाल स्वामी, शंकरलाल माली, रामप्रताप बलाई, ग्यारसी लाल, हीरालाल साहू, प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा, किशन अजमेरा, भंवरलाल चौधरी, शंकर दगोलिया, अशोक जैन, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश चौधरी, कजोड़, रामजीवन चौधरी तथा उद्दालाल चौपड़ा मौजूद थे।
Published on:
15 Jan 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
